VIP सुप्रीमो 4 करोड़ की रथ से निकलेंगे "निषाद आरक्षण यात्रा", 100 दिनों की यात्रा

VIP सुप्रीमो 4 करोड़ की रथ से निकलेंगे "निषाद आरक्षण यात्रा", 100 दिनों की यात्रा


पटना डेस्क : 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. उसको लेकर सभी देश में राजनीति गतिविधि तेज हो गई है और इससे अछूता बिहार भी नहीं है. बिहार में भी सभी प्रमुख पार्टी अपने इलेक्शन के मुद्दों को तैयार कर रही है और जनता के बीच जाकर उनसे बातें कर रही हैं. इसी कड़ी को बढ़ाते हुए. VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी आज 25 जुलाई को "निषाद आरक्षण यात्रा" निकाल रहे हैं.

 

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. इस यात्रा से मुकेश साहनी निषाद समाज का आरक्षण की मांग करेंगे. इसको लेकर मुकेश साहनी ने 4 करोड़ की एक रथ भी मंगवाई है. जिससे वह यात्रा करेंगे. मुकेश साहनी लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाते रहे हैं. 

मुकेश साहनी ने साफतौर पर कहा है कि, जो दल निषादों को उनके हक और आरक्षण देगा. हमारी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी. अभी VIP किसी गठबंधन के साथ नहीं है. 100 दिनों की इस यात्रा में उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के 80 जिलों में पार्टी पहुंचेगी. यात्रा के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उन्हें निषाद आरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक