बिहार की सियासत में बड़ा बयान:, तेज प्रताप यादव ने राजद में वापसी से किया इंकार, कहा-कोई बुलाएगा तो भी नहीं जाएंगे
राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे आरजेडी में दोबारा नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे माता-पिता और पार्टी पॉलिटिक्स को अलग रखते हैं, और कोई बुलाएगा तो भी वे वापस नहीं जाएंगे।तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ,"जब आप घर वापसी कर देंगे, तो जनता का दुख-सुख कैसे सुनेंगे। घर में कोई नेता नहीं बैठता है। घर में व्यक्तिगत संबंध हैं। पारिवारिक संबंध हैं। माता-पिता हैं, लेकिन....

राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे आरजेडी में दोबारा नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे माता-पिता और पार्टी पॉलिटिक्स को अलग रखते हैं, और कोई बुलाएगा तो भी वे वापस नहीं जाएंगे।तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ,"जब आप घर वापसी कर देंगे, तो जनता का दुख-सुख कैसे सुनेंगे। घर में कोई नेता नहीं बैठता है। घर में व्यक्तिगत संबंध हैं। पारिवारिक संबंध हैं। माता-पिता हैं, लेकिन वो अलग हैं।"
दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे
उन्होंने आगे कहा,"हम गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाते हैं कि दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे।"चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे जनशक्ति जनता दल के साथ चुनाव लड़ेंगे। उनका मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे, जहाँ मौजूदा विधायक मुकेश रोशन हैं।वहीं तेज प्रताप ने सुलह-समझौता होने की संभावना नकारते हुए कहा, "कोई बुलाएगा तो भी नहीं जाएंगे। माता-पिता हमारे भगवान हैं, उनका तस्वीर हम हमेशा साथ रखते हैं, अपने दिल में रखते हैं। पार्टी-पॉलिटिक्स अलग जगह है और माता-पिता का प्रेम अलग जगह है। उनका प्रेम हमारे लिए सदेव रहेगा।
इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे
गौरतलब हो कि लालू ने तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए परिवार से भी बेदखल कर दिया है। कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ फोटो और रिलेशनशिप की बात बाहर आना इसका कारण था। पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने कहा था कि इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे। महुआ से राजद के मुकेश रोशन मौजूदा विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर के MLA हैं।