TRE-4 में बहाली की संख्या तय, 1 लाख 20 हजार सीटों की मांग पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,कहा- 26 हजार सीटें कम नहीं

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE-4) को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। एक लाख 20 हजार पदों पर बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार, 22 सितंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि अब वैकेंसी की संख्या बढ़ाई नहीं जाएगी।मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि रोस्टर क्लियर हो चुका है और इस बार कुल 26 हजार से अधिक सीटों पर ही बहाली होगी। उन्होंने आगे बताया कि अतिरिक्त बहाली अगले साल.....

TRE-4 में बहाली की संख्या तय, 1 लाख 20 हजार सीटों की मांग पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,कहा- 26 हजार सीटें कम नहीं

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE-4) को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। एक लाख 20 हजार पदों पर बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार, 22 सितंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि अब वैकेंसी की संख्या बढ़ाई नहीं जाएगी।मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि रोस्टर क्लियर हो चुका है और इस बार कुल 26 हजार से अधिक सीटों पर ही बहाली होगी। उन्होंने आगे बताया कि अतिरिक्त बहाली अगले साल चुनाव के बाद TRE-5 में निकाली जाएगी।

परिणाम 16 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा
एक तरह से शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया  कि जो वैकेंसी की घोषणा हुई है उसमें अब वृद्धि नहीं होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, “स्कूलों में सब्जेक्ट वाइज और छात्रों की संख्या के आधार पर ही वैकेंसी तय की जाती है। किसी भी तरह से ये 26 हजार सीटें कम नहीं हैं।”टीआरई-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगी, जबकि इसका परिणाम 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिया जाएगा।साथ ही, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 से 27 सितंबर 2025 तक चलेंगे। परीक्षा का आयोजन 12 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगा, और परिणाम 16 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

विकल्प अनुसार स्थानांतरण
इसी बीच, शिक्षा मंत्री ने स्थानांतरण (ट्रांसफर) से जुड़े मामलों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 41 हजार शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 23 हजार शिक्षकों का उनका विकल्प अनुसार स्थानांतरण कर दिया गया है। शेष 17 हजार शिक्षकों के लिए पुनः आवेदन का मौका दिया गया है, जो 23 से 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोशिश यही है कि सभी पात्र शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार स्थानांतरण का लाभ मिले।