वक्फ बिल पर पोस्टर वार, राजद ने CM पर साधा निशाना, लिखा-इतना तो झुमका नहीं गिरा...जितना चाचा गिर गए, BJP ने पूछा- असली गिरगिट कौन?
एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर शोर है तो वहीं दूसरी ओर वक्फ बिल पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी पारा हाई है। संसद के दोनों सदनों में वक्फ बिल तो पास हो गया है लेकिन सियासी दलों में महासंग्राम छिड़ गया है। वार पलटवार के साथ साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ आए दिन नए नए पोस्टर लॉच कर रहे हैं। इसी कड़ी..

एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर शोर है तो वहीं दूसरी ओर वक्फ बिल पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी पारा हाई है। संसद के दोनों सदनों में वक्फ बिल तो पास हो गया है लेकिन सियासी दलों में महासंग्राम छिड़ गया है। वार पलटवार के साथ साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ आए दिन नए नए पोस्टर लॉच कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें आरजेडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वक्फ बिल के समर्थन करने को लेकर निशाना साधा है। इसके जवाब में बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें राजद सुप्रीमो की तुलना गिरगिट से की गई है।
इतना तो झुमका नहीं गिरा था
आरजेडी ने जिस पोस्टर को लगाया है उसमे सीएम नीतीश की तस्वीर के साथ लिखा है, 'इतना तो झुमका नहीं गिरा था। बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए। ओ चाचा.. अब और कितना गिरोगे। इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए। वक्फ पर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया। इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आएगा तो सबसे पहले आपका आएगा। क्रबिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की निलामी कराएंगे।' इस पोस्टर को आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है।
असली गिरगिट कौन
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने पोस्टर का जवाब पोस्टर के जरिए देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को लेकर राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर को शुक्रवार को बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने अपने X अकाउंट पर भी शेयर किया था। जिस पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ लिखा है, असली गिरगिट कौन। 2010 में लालू यादव ने वक्फ बोर्ड पर कड़े कानून बनाने की मांग की थी। अब 2025 में आरजेडी उसी बिल का विरोध कर रही है।