WAQF BILL का समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मिली धमकी,कहा-धमकियों से मैं डरने वाला नहीं
वक्फ बिल पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी पारा हाई है। एक तरफ मिठाई बांटी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बिल को सपोर्ट करने वाले को धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में एक खबर सामने आई है जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकी दी जा रही है। मुस्लिम नेता हो कर भी ..

वक्फ बिल पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी पारा हाई है। एक तरफ मिठाई बांटी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बिल को सपोर्ट करने वाले को धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में एक खबर सामने आई है जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकी दी जा रही है। मुस्लिम नेता हो कर भी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने को लेकर उन्हें धमकी दी जा रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी।
धमकियों से मैं डरने वाला नहीं -बीजेपी नेता
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। वक्फ संशोधन बिल पर झूठा भ्रम फैलाकर भाजपा नेताओं को टारगेट करके गालियां दी जा रही है। मैं भाजपा में राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं, तो मेरा काम है सरकार की बात को जिम्मेदारी पूर्वक रखूं लेकिन मुझे भी धमकियां मिल रही हैं। उन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं।
समस्तीपुर में प्रेसवार्ता
दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन समस्तीपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि वक्फ बिल अच्छा है लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी गालियों का मुझपर कोई असर नहीं होता। मैं सच्ची बात करता हूं। सीएए पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ। सीएए को लेकर कितना भ्रम फैलाया जा रहा था, लेकिन किसी भी मुसलमानों की नागरिकता नहीं गयी।
कॉल करके भी धमकाया जा रहा है
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि फोन पर टेक्स्ट मैसेज और वाट्सऐप मैसेज के जरिए लगातार धमकाया जा रहा है। दबाव बनाया जा रहा है कि मीडिया में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ में बयान दूं। कुछ लोगों ने फोन पर कॉल करके भी धमकाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ बिल पूरी तरह से मुस्लिमों के हित में है। इससे गरीब और महिला मुस्लिमों को उनका हक मिलेगा। वक्फ में उनकी हिस्सेदारी होगी। जो काम मुस्लिमों और देश के हित में है वह उसमें हमेशा समर्थन करते रहेंगे। वह इन धमकियों से कतई डरने वाले नहीं हैं। वक्फ बोर्ड में जहां भ्रष्टाचार था, अब वह समाप्त होगा। इस बिल के बाद वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग होगा। जिससे मुसलमानों को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा।