नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 49 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 10+2 स्कूलों में होगी बहाली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई। इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब मानदेय 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह फैसला 1 जुलाई 2025 से प्रभावी...

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 49 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 10+2 स्कूलों में होगी बहाली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई। इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब मानदेय 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह फैसला 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।कैबिनेट ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत नव-स्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है।इन विद्यालयों में 10+2 स्तर के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा।कुल 1800 पदों को स्वीकृति मिली है।

7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी
कैबिनेट मीटिंग में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। यानी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर हरी झंडी मिल गई है, इनके आखिरी स्वीकृति के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

3200 नए पदों को मंजूरी 
वहीं बिहार में चुनाव से पहले सरकार अलग-अलग विभागों में 3200 नए पदों को मंजूरी दी है। इन पर जल्द ही वैकेंसी निकाली जाएगी। राज्य के 30 हजार होमगार्ड जवानों का डेली भत्ता 1121 किया गया है।पहले होमगार्ड का डेली भत्ता 774 रुपए था, जिसे अब 1121 रुपए कर दिया गया है। यानी पहले एक महीने में 23,220 रुपए मिलते थे, जो अब बढ़कर 33, 630 रुपए हो गए हैं।