शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी,तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, मिलेगा उद्योग का दर्जा

बिहार चुनाव से पहले राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा और ताड़ी कारोबारियों के ऊपर चल रहे मुकदमों को ...

शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी,तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, मिलेगा उद्योग का दर्जा

बिहार चुनाव से पहले राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा और ताड़ी कारोबारियों के ऊपर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा। उन्होंने ताड़ी को उद्योग का दर्जा दिलाने की भी बात कही है।

सरकार को वोट से चोट दिया जाए 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पासी समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब जरूरत है कि सरकार को वोट से चोट दिया जाए और महागठबंधन की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने से इस व्यवसाय में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने लबनी (ताड़ी रखे जाने वाला मिट्टी का बर्तन) भी उठाया।

आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में रहने के दौरान लालू प्रसाद और मैंने कई बार शराबबंदी कानून से ताड़ी को बाहर करने की बात कही लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद के कारण ताड़ी को लेकर सरकार फैसला नहीं ले सकी लेकिन इस बार अगर हमारी सरकार आई तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करेंगे। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में ताड़ी को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी।

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील 

वहीं कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, सांसद संजय यादव, राजा चौधरी सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।