इन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बाद किया:,तेज प्रताप यादव का फूटा गुस्सा,RJD विधायक भाई वीरेंद्र को कहा-गुंडा-मवाली

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल यानी गुरूवार को शांतिपूर्वक तरिके से सम्पन्न  होने के बाद अब पूरा माहौल दूसरे चरण के चुनाव को लेकर गरमाने लगा है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर सिनेमा के सितारे तक, सब सड़कों पर उतर आए हैं। सभी दल जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, जनता का दिल जीतने के लिए। वहीं दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव ने आरजेडी विधायक...

इन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बाद किया:,तेज प्रताप यादव का फूटा गुस्सा,RJD विधायक भाई वीरेंद्र को कहा-गुंडा-मवाली

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल यानी गुरूवार को शांतिपूर्वक तरिके से सम्पन्न  होने के बाद अब पूरा माहौल दूसरे चरण के चुनाव को लेकर गरमाने लगा है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर सिनेमा के सितारे तक, सब सड़कों पर उतर आए हैं। सभी दल जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, जनता का दिल जीतने के लिए। वहीं दूसरी ओर  तेज प्रताप यादव ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर ज़बरदस्त हमला बोला है।पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा ये लोग गुंडे हैं, मवाली हैं।इन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है। सरकार को चाहिए कि सख्त कार्रवाई करे चाहे वो किसी भी दल के क्यों न हों। 

भाई वीरेंद्र पर भड़के
बता दें कि तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनसे भाई वीरेंद्र पर सवाल पूछा गया तो भड़क गए। राजद नेता को गुंडा, मवाली बताने लगे। कहा कि इस पर कार्रवाई होना चाहिए। चाहे राजद के नेता हों या किसी भी दल के हो। तेज प्रताप ने कहा कि इन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है। ये गुंडे, मवाली हैं और दलितों की पिटाई करते हैं। सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए और गुंडे मवालियों पर कार्रवाई करना चाहिए।

दारोगा के साथ गाली-गलौज
दरअसल, मामला मनेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है।गुरुवार को मतदान के दौरान एक बूथ पर विवाद हुआ, जहां विधायक भाई वीरेंद्र पर दारोगा के साथ गाली-गलौज और जलाने की धमकी देने के आरोप लगे।इस मामले में उनके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है।यह पहली बार नहीं है जब भाई वीरेंद्र विवादों में घिरे हों।कुछ समय पहले पंचायत सचिव से अभद्रता का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एससी-एसटी थाने में केस दर्ज किया गया था।तेज प्रताप यादव पहले भी उन्हें आड़े हाथों ले चुके हैं और अब फिर से खुलकर मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने कहा बिहार के ऐसे गुंडे-मवालियों पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।