पश्चिम चंपारण में खेसारी लाल यादव का जलवा,नरकटियागंज में रोड शो ,कहा –पलायन रुकेगा..रोजगार बढ़ेगा
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल यानी गुरूवार को शांतिपूर्वक तरिके से सम्पन्न हो गया है। राज्य के 121 सीटों पर इस बार रिकॉर्ड तोड़ 65 फ़ीसदी मतदान हुआ। जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज़्यादा है और अब पूरा माहौल दूसरे चरण के चुनाव को लेकर गरमाने लगा है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर सिनेमा के सितारे तक, सब सड़कों पर...
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल यानी गुरूवार को शांतिपूर्वक तरिके से सम्पन्न हो गया है। राज्य के 121 सीटों पर इस बार रिकॉर्ड तोड़ 65 फ़ीसदी मतदान हुआ। जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज़्यादा है और अब पूरा माहौल दूसरे चरण के चुनाव को लेकर गरमाने लगा है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर सिनेमा के सितारे तक, सब सड़कों पर उतर आए हैं जनता का दिल जीतने।
नरकटियागंज में रोड शो
इसी कड़ी में शुक्रवार को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में रोड शो की।उन्होंने कहा कि, वे महागठबंधन के लिए समर्थन मांगने आए हैं। इस बार हमारे देसी भैया मुख्यमंत्री बनते हैं, तो राज्य में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, पलायन रुकेगा और गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। बता दें कि रोड शो की शुरुआत कनवलिया से हुई। यह बसवरिया चौक, व्यासपुर चौक, धूमनगर चौक, हरदिया चौक, शिवगंज पोखरा चौक, हाई स्कूल चौक, हॉस्पिटल चौक, वर्मा चौक होते हुए पकड़ी ढाला तक जाएगा। पंडई चौक पर रोड शो खत्म होगा।
पवन सिंह करेंगे दो रोड शो
इधर भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह आज नौतन और नरकटियागंज में दो बड़े रोड शो करने वाले हैं।वे बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।सुबह से ही विभिन्न गांवों और टोलों से ट्रैक्टर, बाइक और पैदल जत्थे मैदान की ओर पहुंचने लगे हैं, जिससे इलाके में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए हैं।पवन सिंह के रोड शो को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है, और माना जा रहा है कि इससे बीजेपी को पश्चिम चंपारण में फायदा मिल सकता है।
रामनगर में एनडीए की विशाल जनसभा
वहीं रामनगर क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड स्थित जमुनिया हाई स्कूल मैदान में आज एनडीए की एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।इस सभा में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और गोरखपुर सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन शामिल होंगे।यह सभा एनडीए प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में आयोजित की जा रही है और इसे एनडीए का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण की सियासत पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है।भोजपुरी स्टार्स की एंट्री से प्रचार अभियान में नई ऊर्जा दिख रही है।













