बांका में बड़ा हादसा: बेलहर के साहबगंज चौक पर चाय दुकान में गैस सिलेंडर फटा, भीषण आग से तीन दुकानें राख, 5 लोग झुलसे
बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज चौक पर गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। चाय की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बगल की दो अन्य दुकानों में भी लपटें फैल गईं। इस घटना में करीब 9 गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हो गए, जिससे पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।इस अग्निकांड की घटना में 5 ...
बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज चौक पर गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। चाय की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बगल की दो अन्य दुकानों में भी लपटें फैल गईं। इस घटना में करीब 9 गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हो गए, जिससे पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।इस अग्निकांड की घटना में 5 लोग आग की चपेट में आने से झुलसकर घायल हो गए।
9 सिलेंडर फटने से दहला बाजार
आग की शुरुआत लालो भगत की चाय दुकान से हुई, जहां चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। देखते ही देखते दुकान आग की लपटों में घिर गई और पास की दो अन्य दुकानों तक आग फैल गई। कुछ ही देर में तीनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सूत्रों की माने तो दुकानों में रखे कुल 9 गैस सिलेंडर लगातार धमाकों के साथ फट गए, जिससे आसपास की तीन-चार अन्य दुकानों में भी हल्की लपटें पहुंचीं और उन्हें आंशिक नुकसान हुआ।
लोगों ने खुद बुझाने की कोशिश की
विस्फोट की आवाजें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि कोई पास नहीं जा सका।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पांच लोग झुलसकर घायल
इस हादसे में पांच लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिनमें कृष कुमार भगत (17), जितेंद्र यादव (43), अंकित कुमार (22), अजीत कुमार (17) और एक छोटा बच्चा आकाश कुमार शामिल हैं।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलहर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।नवयुवक संघ साहबगंज मार्केट परिसर में स्थित तीनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।













