बिहार में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, दो महिला शिक्षिकाओं की मौत, 5 की हालत गंभीर
बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । अक्सर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर लोग असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की है। जहां आज सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो...
                                    बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । अक्सर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर लोग असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की है। जहां आज सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क पर मधेपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में दो महिला शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शिक्षिकाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया
बता दें कि शिक्षिकाएं दलसिंहसराय से विद्यापति नगर स्थित अपने स्कूल जा रही थीं। जब वे मधेपुर गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षिकाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इलाके में शोक की लहर
इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षिकाओं के परिजनों और सहकर्मियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




