बिहार राज्य परिवहन विभाग 16 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार की करेगा खरीदारी, मुख्यमंत्री करेंगे सवारी

बिहार चुनाव से पहले बिहार सरकार 16 नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए होगी। बिहार सरकार द्वारा नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि राज्य के नेताओं और VVIPs की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा। इस पूरी योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस ..

बिहार राज्य परिवहन विभाग 16 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार की करेगा खरीदारी, मुख्यमंत्री करेंगे सवारी
CM NITISH

बिहार चुनाव से पहले बिहार सरकार 16 नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए होगी। बिहार सरकार द्वारा नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि राज्य के नेताओं और VVIPs की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा। इस पूरी योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सरकार इसमें से कुछ गाड़ी रिजर्व भी रखेगी

बता दें कि इस बुलेट प्रूफ गाड़ियों की सवारी सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं इसके अलावा राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और पुलिस विभाग भी करेगी। सरकार इसमें से कुछ गाड़ी रिजर्व भी रखेगी। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बार जो गाड़ी को खरीदने का प्लान परिवहन विभाग ने बनाया है वह गाड़ी बुलेट प्रूफ तो होगी ही इसके साथ-साथ एक-47 की गोलियां हो या रॉकेट लांचर इस गाड़ी पर किसी का प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह गाड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में सबसे पहले शामिल होगी।

दो-दो नई बुलेट प्रूफ गाड़ी दी जाएगी

बता दें कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दो-दो नई बुलेट प्रूफ गाड़ी दी जाएगी। नई गाड़ी आने के बाद पुराने वाले का मेंटेनेंस होगा। फिलहाल बिहार सरकार के पास 6 बुलेट प्रूफ गाड़ियां है, जिनमें से दो पुरानी हो चुकी हैं। चार नई गाड़ियां चार साल पहले खरीदी गई थीं। बदलती सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य के VVIP व्यक्तियों के लिए अधिक सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता महसूस की गई है। परिवहन विभाग के द्वारा खरीदे जाने वाले बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी कर पाएंगे। इसके अलावा बिहार में वीवीआईपी जो आएंगे उन्हें भी यह गाड़ी मुहैया करवाया जाएगा। बता दें कि इसको लेकर राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है । कौन सी गाड़ी खरीदी जाएगी अभी यह तय नहीं हुआ है।