देर रात हाफ पैंट में थाने पहुंचे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, चौंक गए पुलिसकर्मी,कदमकुआं में लोगों को देखकर रोका था काफिला
बिहार के पूर्व मंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह है आधी रात को उनका थाने में पहुंचना है। आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हाफ पैंट में देर रात 1 बजे पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए। समर्थकों के साथ तेजप्रताप को अचानक थाने में देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। वहीं थानेदार भी OD पदाधिकारी की सूचना पर परेशानी जानने थाने ..

बिहार के पूर्व मंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह है आधी रात को उनका थाने में पहुंचना है। आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हाफ पैंट में देर रात 1 बजे पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए। समर्थकों के साथ तेजप्रताप यादव को अचानक थाने में देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। वहीं थानेदार भी OD पदाधिकारी की सूचना पर परेशानी जानने थाने भागे-भागे पहुंचे।
तेजप्रताप सभी को लेकर थाने पहुंच गए
दरअसल, पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव कदमकुआं इलाके से रात में गुजर रहे थे। गोलंबर के पास कुछ लोगों को खड़े देखकर उन्होंने गाड़ी रोक दिया और पूछा कि कोई दिक्कत है क्या। वहीं मौके पर मौजूद अरूणेश कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के मुखिया पति विंदु यादव 5 दिनों से लापता हैं। लोकेशन यहीं किसी आसपास के अपार्टमेंट में मिल रही है। उन्हें ही खोजने आए हैं। पुलिस की सहायता मिल जाती तो और आसान हो जाता। इतना सुनने के बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव सभी को लेकर थाने पहुंच गए। फिर पुलिस उस लोकेशन पर परिजनों के साथ गई। वहां जाकर लापाता मुखिया पति की खोजबीन की गई हालांकि बिंदु यादव का कुछ पता नहीं चला।
इस संबंध में शिकायत दर्ज
बता दें कि नालंदा के चिकसौरा थाने में विंदु यादव की पत्नी मुखिया बेबी देवी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। मुखिया बेबी देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बाइक से घर से निकले थे। उन्होंने जाते समय कहा था कि थोड़ी देर में वापस लौट जाएंगे, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे। फोन भी लगातार बंद आ रहा था। रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद चिकसौरा थाने में आवेदन देकर पुलिस की मदद मांगी।