Patna Metro: पटना की बेटी स्वाति मौर्य ने संभाली स्टीयरिंग, बनी पटना मेट्रो की पहली महिला ड्राइवर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। मेट्रो के पहले चरण में तीन एलिवेटेड स्टेशनों से सेवा की शुरुआत हुई है आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन। नई मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जाएगी और सभी स्टेशनों के लिए एकसमान किराया ₹15 रखा गया है। टिकट की वैधता 45 मिनट तक होगी, उसके बाद जुर्माना...

Patna Metro: पटना की बेटी स्वाति मौर्य ने संभाली स्टीयरिंग, बनी पटना मेट्रो की पहली महिला ड्राइवर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। मेट्रो के पहले चरण में तीन एलिवेटेड स्टेशनों से सेवा की शुरुआत हुई है आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन। नई मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जाएगी और सभी स्टेशनों के लिए एकसमान किराया ₹15 रखा गया है। टिकट की वैधता 45 मिनट तक होगी, उसके बाद जुर्माना लागू होगा।

पटना की बेटी ही मेट्रो चलाएगी
यूं तो पटना मेट्रो की कई खासियतें हैं, लेकिन सबसे बड़ी और गर्व करने वाली बात यह है कि मेट्रो की स्टीयरिंग किसी बाहरी ड्राईवर ने नहीं बल्कि पटना की ही बेटी ने संभाली है।यानी अब पटना की बेटी ही मेट्रो चलाएगी। इतना ही नहीं, पटना मेट्रो में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी भी बिहार के ही हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में कार्यरत 33 लोग 32 माह की प्रतिनियुक्ति पर बिहार आए हैं, जो पटना मेट्रो में सेवा देंगे।बता दें कि इस परियोजना से न केवल राजधानी को बेहतर पब्लिक ट्रंसपोर्ट मिला है बल्कि यह राज्य के विकास में भी एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

 पटना की बेटी स्वाति मौर्य भी शामिल
इसमें पटना की बेटी स्वाति मौर्य भी शामिल हैं, जो मेट्रो की ड्राइविंग सीट पर रहेंगी। उद्घाटन के दिन भी वो मेट्रो का परिचालन कर रही थीं। उनके साथ बिहार के ही निवासी कामिल सिंह भी मौजूद रहे। स्वाति मौर्य की पढ़ाई पटना के साइंस कॉलेज से हुई है। इसके बाद वे 2011 से ही दिल्ली मेट्रो में कार्यरत हैं। बता दें कि दूसरे शहरों की तरह अब पटना भी मेट्रो सिटी बन गया है। राजधानी में सोमवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही बिहार देश के उन 12 राज्यों में शामिल हो गया, जहां मेट्रो का संचालन होता है।फिलहाल देश के 11 राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, गुजरात और मध्य प्रदेश में मेट्रो सेवा बहाल है। अब इस लिस्ट में 12वां राज्य बिहार बन गया है।