तेजस्वी यादव आरजेडी के चेहरा.. लेकिन इंडिया गठबंधन का CM उम्मीदवार बाद में तय होगा, कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीतिक दलों की रणनीतियाँ अब खुलकर सामने आने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसा बयान सामने आया है जो राजद (RJD) के लिए चिंता का विषय बन सकता है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार अभी तक तेजस्वी यादव को गठबंधन का औपचारिक ....

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीतिक दलों की रणनीतियाँ अब खुलकर सामने आने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसा बयान सामने आया है जो राजद (RJD) के लिए चिंता का विषय बन सकता है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार अभी तक तेजस्वी यादव को गठबंधन का औपचारिक सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया ।
कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव आरजेडी का चेहरा हों, लेकिन इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बाद में तय किया जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद उदित राज से सवाल किया गया कि क्या बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है? इस पर उन्होंने कहा, “देखिए, वो तो कोई भी समर्थक या पार्टी कर सकते हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन का सामूहिक सीएम कैंडिडेट अभी तय नहीं है।अब देखते हैं आगे क्या होता है और पार्टी हाई कमान क्या फैसला करती है।”
आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
यानी तेजस्वी यादव भले ही आरजेडी के उम्मीदवार हों, लेकिन गठबंधन के स्तर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि यह बयान ऐसे समय आया है जब आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को गठबंधन का चेहरा माना जा रहा था। उदित राज के इस बयान से यह साफ है कि कांग्रेस फिलहाल किसी एक नाम पर मुहर लगाने के मूड में नहीं है। दरअसल उदित राज का बयान इस बात का संकेत है कि कांग्रेस और सहयोगी दलों के बीच नेतृत्व को लेकर अब भी मंथन जारी है। इससे यह साफ है कि गठबंधन के भीतर रणनीतिक तालमेल पर अभी और बातचीत की जरूरत है।