बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP,कांग्रेस जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन  में सीटों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच समझौता फाइनल हो गया है, जिसके तहत VIP को 18 सीटें दी गई हैं।जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने VIP के हिस्से की सीटों का जिम्मा RJD को सौंपा था ताकि आपसी तालमेल से वितरण हो सके।  RJD और VIP के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है, तो वहीं कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों...........

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP,कांग्रेस जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन  में सीटों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच समझौता फाइनल हो गया है, जिसके तहत VIP को 18 सीटें दी गई हैं।जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने VIP के हिस्से की सीटों का जिम्मा RJD को सौंपा था ताकि आपसी तालमेल से वितरण हो सके।  RJD और VIP के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है, तो वहीं कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

महागठबंधन की तस्वीर लगभग साफ
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से जारी मंथन अब अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि जैसे ही कांग्रेस अपनी सूची सार्वजनिक करती है, पूरे गठबंधन की चुनावी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, और कोषाध्यक्ष अजय माकन मौजूद रहे। राहुल गांधी ने डिजिटल माध्यम से बैठक में भाग लिया।सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने करीब 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है, जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है।वहीं पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण इस बार उसे कम सीटें दी जा रही हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से वह सिर्फ 19 सीटें जीत सकी थी।