छठ के समापन के बाद अब बिहार में ‘लोकतंत्र का महापर्व’, चुनावी रण में उतरेंगे तेजस्वी यादव

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आज छठ महापर्व का समापन हो गया। अब बिहार तैयार है एक और महापर्व के लिए — लोकतंत्र का महापर्व, यानी विधानसभा चुनाव।चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी...

छठ के समापन के बाद अब बिहार में ‘लोकतंत्र का महापर्व’, चुनावी रण में उतरेंगे तेजस्वी यादव

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आज छठ महापर्व का समापन हो गया। अब बिहार तैयार है एक और महापर्व के लिए — लोकतंत्र का महापर्व, यानी विधानसभा चुनाव।चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है और आचार संहिता लागू हो चुकी है।राज्य में 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है।पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ एक सप्ताह का वक्त बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं।

‎छपरा में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे

‎इसी क्रम में आज से ही राजनीतिक प्रचार का माहौल गरम हो गया है।राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि कही जाने वाली छपरा में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे।छपरा रवाना होने से पहले पटना में तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।

‎“बिहार के लोगों को ठगने का काम किया गया है” 

‎तेजस्वी यादव ने कहा,“आज हमारा प्रचार शुरू हो रहा है, हमें पूरे बिहार में जाना है।इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है।जो लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर गए थे, वो छठ पर लौटे हैं — लेकिन उनकी स्थिति देखकर पीड़ा होती है।”

‎रेल मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,

‎“रेल मंत्री ने कहा था कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन हमारे भाई-बहन ठूस-ठूसकर ट्रेन में जाने को मजबूर हैं।कहां गईं वो ट्रेनें?ये लोग बिहार के लोगों को सिर्फ ठगते आए हैं — फैक्ट्री लगती है गुजरात में, लेकिन वोट चाहिए बिहार में।हर चीज गुजरात में और बिहार को ठेंगा! अब ये चलने वाला नहीं है।”

‎IRCTC घोटाला केस में राहत की मांग 

‎दूसरी ओर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहे IRCTC घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने अदालत से राहत की मांग की है। तीनों नेताओं ने निवेदन किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रायल की कार्यवाही कुछ हफ्तों के लिए स्थगित की जाए।उन्होंने कहा कि वे चुनाव के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हर रोज की सुनवाई में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

‎बदलाव के मूड में बिहार, पार्टियों ने तेज की तैयारी

‎छठ पर्व के समाप्त होते ही बिहार में अब चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा चुका है।राजद, जदयू, भाजपा और कांग्रेस सभी दलों ने प्रचार की रणनीति पर फोकस बढ़ा दिया है।तेजस्वी यादव की छपरा रैली को राजद के चुनावी अभियान का शंखनाद माना जा रहा है।