गोपालगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सब-इंस्पेक्टर को वाहन से कुचलने की कोशिश — हालत गंभीर
बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर एक जानलेवा हमला किया गया। मामला मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला के पास का है, जहां गश्ती के दौरान अज्ञात... गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर एक जानलेवा हमला किया गया। मामला मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला के पास का है, जहां गश्ती के दौरान अज्ञात हमलावरों..
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर एक जानलेवा हमला किया गया। मामला मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला के पास का है, जहां गश्ती के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। इस हमले में सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना के बाद उन्हें तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
कैसे हुआ हमला –
संदिग्ध वाहन ने रफ्तार बढ़ाकर मारी टक्करजानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार सिंह सोमवार की रात नियमित गश्ती पर निकले थे।
जाफर टोला के पास उन्होंने एक संदिग्ध बाइक और चारपहिया वाहन को आते देखा।जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा करते हुए आवाज दी — “रोको, रोको, रोको…”उसी वक्त वाहन सवार ने अचानक गति बढ़ाई और गाड़ी सीधे सब-इंस्पेक्टर पर चढ़ा दी।टक्कर इतनी तेज थी कि श्रीकांत कुमार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताई हमलावरों की पहचान
हमले के तुरंत बाद अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।घायल अधिकारी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।इलाज के दौरान सब-इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार ने बताया कि वे हमलावरों की पहचान करते हैं।उनके अनुसार, जिन्होंने हमला किया वे स्मगलिंग और मादक पदार्थों की तस्करी में पहले से शामिल हैं।ऐसे में पुलिस को आशंका है कि यह हमला पुलिस कार्रवाई से बचने की साजिश के तहत किया गया है।
इलाके में नाकेबंदी, हमलावरों की तलाश तेज
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाशी अभियान तेज कर दी गई है।मांझा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, इस इलाके में लंबे समय से अवैध तस्करी और नशे का कारोबार सक्रिय है।
पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी, जिससे कई गिरोह के सदस्य नाराज थे।संभावना जताई जा रही है कि उसी का बदला लेने के लिए इस हमले की साजिश रची गई।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस हमले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जांच टीमों को इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वाहन की पहचान के आधार पर सुराग जुटाने का निर्देश दिया













