बिहार में झमाझम बारिश के बीच TRE-4 कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, CM हाउस घेराव की कोशिश,जेपी गोलंबर पर बैरिकेंडिग कर पुलिस ने रोका
बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में पटना, किशनगंज, छपरा और गोपालगंज सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश का सिलसिला अगले 3 से 4 दिनों तक जारी...........

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में पटना, किशनगंज, छपरा और गोपालगंज सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश का सिलसिला अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा।
बारिश में भी छात्र जेपी गोलंबर पर डटे रहे
इसी बीच राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) कैंडिडेट्स सड़कों पर डटे हैं। पटना कॉलेज से अभ्यर्थी CM हाउस घेराव के लिए निकले हैं। वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कैंडिडेट्स बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। बारिश में भी छात्र जेपी गोलंबर पर डटे रहे।
शिक्षा विभाग के साथ वार्ता पर सहमति
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से मिलने के लिए तैयार हुआ।कैंडिडेट्स का आरोप है कि सरकार ने लगातार भर्ती प्रक्रिया में देरी की है। पहले 1 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली का वादा किया गया था, लेकिन हाल ही में शिक्षा मंत्री ने सिर्फ 26 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की। इससे उम्मीदवारों में आक्रोश है।इससे पहले 9 सितंबर को भी TRE-4 अभ्यर्थियों ने सीएम हाउस घेराव की कोशिश की थी। उस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ और हालात काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज किया गया था। कई अभ्यर्थी घायल हुए और कुछ को हिरासत में भी लिया गया था।