बदल गया बिहार के सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल, जानिए नया शेड्यूल?
PATNA : बिहार में ठंडक के दस्तक के बाद अब बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल अब बदल दिया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक पूरा शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक आगामी 1 दिसंबर 2024 से बिहार के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खुलेंगे.
इसको लेकर बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेश की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/ उच्च माद्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय समेत अन्य स्कूल 1 दिसंबर से नए टाइम टेबल के अनुसार संचालित किए जाएंगे. नए शेड्यूल के अनुसार, अब ये सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे. वही, पहली कक्षा 10 बजे से शुरू होगी. जो 10:40 तक चलेगी. वहीं, दूसरी क्लास सुबह 10:40 बजे से 11:20 बजे तक, तीसरी क्लास- 11:20 से 12:00 बजे तक लगेगी.
इसके बाद मध्यांतर यानी लंच टाइम और एमडीएम का होगा. जो 12:00 बजे से 12:40 तक होगा. चौथी घंटी- 12:40 बजे से 01:20 बजे, पांचवी क्लास- 01:20 बजे से 2 बजे तक, छठी क्लास- 2 बजे से 2:40 बजे तक और आठवीं क्लास दोपहर 3:20 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होगी. इसके बाद शाम 4 बजे स्कूलों की छुट्टी कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने आगामी 1 दिसंबर से नए टाइम टेबल पर स्कूलों को संचालित करने का आदेश सभी जिलों को दे दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU