मुजफ्फरपुर में नाव हादसा में 12 से अधिक बच्चे लापता, मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम, CM के बयान से सब हैरान

मुजफ्फरपुर में नाव हादसा में 12 से अधिक बच्चे लापता, मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम, CM के बयान से सब हैरान

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नाव में सवार 30 से अधिक स्कूली बच्चे नदी में गिर गये. जिसमें से 15 बच्चों को सकुशल नदी से निकाल लिया गया है. जबकि अभी भी एक दर्जन बच्चे गायब है. इस खबर में पूरे मुजफ्फरपुर जिला को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आने वाले हैं. जो एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करेगें. उससे पहले ये नाव हादसा हो गया है.

 

ये घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है. बताया जा रहा है कि, गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई. इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

 

जब नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और नाव हादसे पर सब मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने बहुत ही संवेदनहीन बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘अभी कह ही दिया है डीएम को वे देख लेंगे.. घटना घट ही गई है तो उसके देखेगा और जो लोग भी इससे पीड़ित हुए हैं उनके परिवार को तो मदद दिया ही जाएगा’ इतना ही नहीं जब डीएसपी से पूछा गया तो उनका भी जवाब चौकाने वाला था. उन्होंने कहा कि, मुजफ्फरपुर और यहां की दूरी क्या है बताईए जरा आप ही.. तुरंत अगर बैठा हो इसी के इंतजार में कि कोई घटना घटेगी और हम तैयारी में हैं.. सूचना मिली है और वे तैयार हैं.. मैं बाहर था और तैयारी हालत में था तो तुरंत पहुंच गया’.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU