बिहार में दुर्गा पूजा पर कड़ी सुरक्षा, मूर्ति विसर्जन की होगी वीडियोग्राफी,मांस का टुकड़ा या पत्थर फेंकने पर एक्शन
बिहार में नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। इस बार प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि छतों से पत्थरबाजी या मांस के टुकड़े फेंकने जैसी किसी भी हरकत पर तुरंत और कड़ा एक्शन होगा। गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और रेलवे एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.........

बिहार में नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। इस बार प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि छतों से पत्थरबाजी या मांस के टुकड़े फेंकने जैसी किसी भी हरकत पर तुरंत और कड़ा एक्शन होगा। गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और रेलवे एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। साथ ही आदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बना रहे, भीड़ कंट्रोल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और संवेदनशील जगहों पर सतर्कता बरती जाए।
क्यों जरूरी है यह सख्ती?
दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन के वक्त कई बार पत्थरबाजी और मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसी घटनाओं से समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार की तरफ से खास तैयारी की गई है।इस बार ऐसी घटना ना हो, इसके लिए वीडियोग्राफी करने का निर्णय लिया गया और बचने के लिए भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
बिजली आपूर्ति पर भी रहेगी पैनी नजर
इसके अलावा दशहरा के बाद दीवाली और छठ जैसे बड़े-बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पूरे बिहार में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियों को लेकर गुरुवार को ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। ऊर्जा सचिव ने दुर्गा पूजा पंडालों और उसके आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की अनहोनी होने पर बिजली काटने का भी आदेश दिया गया।