BPSC TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का कर दिया घेराव,सुनील कुमार ने कहा -जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा ....

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को शिक्षा मंत्री के घर के बाहर बीपीएससी टीआरई-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया।मंत्री उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच हंगामा कर रहे अभ्यर्थी उग्र हो गए।

BPSC TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का  कर दिया घेराव,सुनील कुमार ने कहा -जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा ....
Education Minister Sunil Kumar

बिहार की राजधानी पटना में  सोमवार को शिक्षा मंत्री के घर के बाहर बीपीएससी टीआरई-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया।मंत्री उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच हंगामा कर रहे अभ्यर्थी उग्र हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शिक्षा मंत्री को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच हंगामे से निकालना पड़ा। शिक्षा मंत्री भीड़ से बाहर निकलने के लिए दौड़ते हुए नजर आए। अभ्यर्थी  बीच सड़क पर उनकी गाड़ी के सामने रोड पर लेट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की। 

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा..

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले पर हम कल बीपीएससी को चिट्ठी लिख देंगे। हमें कोई एतराज नहीं है जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा वो हमें मंजूर होगा। कल शाम 5 बजे के पहले चिट्ठी बीपीएससी को शिक्षा विभाग से भेज दी जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत हुआ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में नौकरी और रोजगार है। बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों के सप्लिमेंट्री रिज्लट की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग से बातचीत करेंगे। नियमानुसार निष्कर्ष से अभ्यर्थियों को 28 मार्च को अवगत करा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग और राज्य सरकार अभ्यर्थियों के हित में कानून सम्मत निर्णय के लिए कृतसंकल्प है।


गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे रहेंगे-अभ्यर्थी

दरअसल अभ्यर्थियों की मांग है कि जब तक लिखित आश्वासन शिक्षा मंत्री की ओर से नहीं मिलेगी तब तक हम लोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम लोग 65 दिनों से गर्दनीबाग में बैठे हुए हैं लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली। थक हार कर आज हमलोगों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि TRE-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 66 हजार रिजल्ट आया। इसमें करीब 10-15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है। ऐसे में वे ज्वॉइन तो कहीं एक ही जगह करेंगे।  अब उन सीटों पर विभाग हम लोगों की बहाली करे जो कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं।”