सुरभि राज हत्याकांड: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पति ने की थी हत्या, हॉस्पीटल में कार्यरत महिला कर्मी की पायी गई संलिप्तता
सुरभि राज हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरभि राज हत्याकांड पुलिस के लिए एक पहेली बन गई थी। लेकिन पटना पुलिस ने हत्या के 3 दिन के भीतर इस हत्याकांड की गुत्थी ..

सुरभि राज हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरभि राज हत्याकांड पुलिस के लिए एक पहेली बन गई थी। लेकिन पटना पुलिस ने अपनी सूझबूझ से हत्या के 3 दिन के भीतर इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस टीम के तकनीकी अनुसंधान और सबूतों के संकलन से इस कांड में संलिप्त एशिया हॉस्पीटल के मालिक यानी मृत्तिका के पति और उसी हॉस्पीटल में कार्यरत महिला कर्मी एवं अन्य कर्मी की संलिप्तता पायी है।
पति और महिला कर्मी समेत अन्य तीन कर्मी गिरफ्तार
बता दें कि इस हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में जहां इस कांड को अंजाम दिया गया था उस घटनास्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान तथा गिरफ्तार राकेश रौशन के पास से मृतिका सुरभि राज का बुलेट लगा हुआ मोबाईल फोन तथा एक अन्य गिरफ्तार मसूद आलम के द्वारा प्रस्तुत किया गया ईवीआर बरामद किया गया है। इस हत्याकांड में एशिया हॉस्पीटल के मालिक यानी मृत्तिका के पति और महिला कर्मी समेत अन्य तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
इलाके में दहशत फैल गई
गौरतलब हो कि बीते शनिवार के दिन बेखौफ अपराधियों के द्वारा एशिया अस्पताल के सेकंड फ्लोर स्थित चैंबर में घुसकर अस्पताल संचालिका सुरभि राज को 7 गोली मार मौत के घाट उतारा गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। सुरभि पर हमले के बाद आनन-फानन में उन्हें पहले अपने ही अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। जहां एक्स-रे में उनके शरीर में तीन गोली की मौजूदगी सामने आई। वहीं, करीब एक घंटा बाद जब उनकी हालत और बिगड़ गई तो सुरभि को उनके अस्पताल से करीब 25 किलो मीटर दूर एम्स ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।