सासाराम के फल व्यवसाय की बेटी अदिति ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में लाया चौथा रैंक, परिवार वालों में खुशी का लहर

सासाराम के बौलिया इलाके की रहने वाली अदिति सोनकर ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में चौथा रैंक लाया है। अदिति सोनकर सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की छात्रा हैं।  वह फल व्यवसाय सुनील सोनकर की पुत्री हैं।  उसने इंटरमीडिएट वाणिज्य में 470 अंक लाकर सबको चौंका दिया है। 94% अंक लाकर उसने जिला में तो पहला स्थान बनाया ही है, साथ ही पूरे बिहार में वाणिज्य में चौथा स्थान लाई है। 

सासाराम के फल व्यवसाय की बेटी अदिति ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में लाया चौथा रैंक, परिवार वालों में खुशी का लहर
Aditi Sonkar got fourth rank in Bihar in Intermediate

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है। कुल  86.50% परीक्षार्थी सफल  हुए हैं। मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। वहीं सासाराम के बौलिया इलाके की रहने वाली अदिति सोनकर ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में चौथा रैंक लाया है। अदिति सोनकर सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की छात्रा हैं।  वह फल व्यवसाय सुनील सोनकर की पुत्री हैं।  उसने इंटरमीडिएट वाणिज्य में 470 अंक लाकर सबको चौंका दिया है। 94% अंक लाकर उसने जिला में तो पहला स्थान बनाया ही है, साथ ही पूरे बिहार में वाणिज्य में चौथा स्थान लाई है। 

अदिति अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं

बता दें कि बेहद साधारण परिवार की बच्ची अदिति अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। साथ ही कहती है कि आगे चलकर वह चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहती है। जिसमें उन्हें अपने परिजनों का सहयोग चाहिए। अदिति की सफलता पर उनके घर के लोग भी काफी खुश हैं । उनके माता-पिता उन्हें मिठाई खिलाकर उनको बधाई दे रहे हैं।  अदिति की सफलता से मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं।  बेहद साधारण तंग गलियों में एक छोटे से मकान में रहकर अदिति ने पढ़ाई की और आज वह टॉपर की सूची में है। 

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट