Bihar Board 12th Result 2025: साइंस से प्रिया जायसवाल बनी बिहार टॉपर, कहा- सेल्फ स्टडी से हासिल किया यह मुकाम

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है। कुल  86.50% परीक्षार्थी सफल  हुए हैं। मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। ऑर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कुल 86.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसमें विज्ञान में 89.66% छात्र सफल हुए हैं। जिसमें प्रिया जायसवाल सबसे अधिक 96.8 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश में टॉप की हैं।  

Bihar Board 12th Result 2025: साइंस से प्रिया जायसवाल बनी बिहार टॉपर, कहा- सेल्फ स्टडी से हासिल किया यह मुकाम
SCIENCE TOPPER PRIYA JAISHWAL

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है। कुल  86.50% परीक्षार्थी सफल  हुए हैं। मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। ऑर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कुल 86.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसमें विज्ञान में 89.66% छात्र सफल हुए हैं। जिसमें प्रिया जायसवाल सबसे अधिक 96.8 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश में टॉप की हैं।  दूसरे स्थान पर अरवल के आकाश कुमार रहे हैं। उन्होंने 500 में 480 अंक प्राप्त किया हैं। वहीं तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार हैं उन्होंने 500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं।

बिहार में अपने शिक्षा का डंका बजाया 

बिहार के पश्चिम चंपारण जिला की प्रिया जायसवाल बिहार में साइंस टॉपर बन प्रदेश का नाम रोशन की है। गवर्नमेंट राज्य संपोषित 10+2 विद्यालय हरनाटांड़ में पढ़ने वाली प्रिया जायसवाल ने सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई कर बिहार में अपने शिक्षा का डंका बजाया है। प्रिया जयसवाल के घर परिवार समेत इलाके में जश्न का माहौल है।  उसके घर पर बधाइयों और शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।  

मुझे विश्वास हीं नहीं हुआ कि मैं ही टॉप हुई हूं-प्रिया 

बिहार टॉपर प्रिया जायसवाल ने बताया कि पहले तो मुझे विश्वास हीं नहीं हुआ कि मैं ही टॉप हुई हूं। भाई से तीन बार पूरा नाम बताने को कहा। जब सुना प्रिया जायसवाल तो खुशी से झूम उठी। मैंने यह मुकाम अपने सेल्फ स्टडी से हासिल किया है। मैं रट कर कभी याद नहीं करती थी, ज्यादा से ज्यादा लिखकर याद करती रही। बता दें कि प्रिया जायसवाल बहुत ही मेधावी छात्रा है।  उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में भी सूबे में 8 वां स्थान प्राप्त किया था। 

प्रिया की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटी 

बता दें कि स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी  प्रिया की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटी और बधाइयां दीं। स्कूल प्रशासन ने भी कहा कि प्रिया हमेशा से होनहार छात्रा रही है और उसका यह परिणाम उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है। वहीं  जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार ने टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।  प्रथम स्थान के लिए ₹2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए ₹1.5 लाख रुपये और तृतीय स्थान के लिए ₹1 लाख रुपये। इसके अलावा सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा।