जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए राज्यपाल और सीएस नीतीश, बक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- जो एनडीए का निर्णय होगा वह उस निर्णय के साथ हैं

विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं।चुनाव की तैयारी के साथ साथ बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स भी अपने पूरे शवाब पर है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और चिराग पासवान के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री और ...

जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए राज्यपाल और सीएस नीतीश, बक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- जो एनडीए का निर्णय होगा वह उस निर्णय के साथ हैं
Jitan Ram Manjhi's Iftar party

विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं।चुनाव की तैयारी के साथ साथ बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स भी अपने पूरे शवाब पर है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और चिराग पासवान के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन के आवास 12M स्ट्रैंड रोड, पर किया गया था। आवास पर दावत-ए-इफ्तार को लेकर भव्य आयोजन किया गया था। 

संतोष कुमार सुमन ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया 

रमजान के पाक महीने में आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपस्थिति हुए। डॉ. संतोष कुमार सुमन ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और रमजान के इस पावन अवसर पर प्रदेश में भाईचारा, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि दावत-ए-इफ्तार का उद्देश्य समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है। सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी पार्टी की विचारधारा है।

सम्राट चौधरी ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया

बता दें कि इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश समेत सभी सीनियर नेता इस्लामिक टोपी पहने दिखे लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे पहनने से इंकार कर दिया। दरअसल सम्राट चौधरी को जैसे ही हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक टोपी पहनाने का प्रयास किया उन्होंने इसे पहनने से इंकार कर दिया। वहीं जीतनराम मांझी ने बक्फ संशोधन विधेयक पर स्पष्ट रूप से कहा कि जो एनडीए का निर्णय होगा वह उस निर्णय के साथ हैं। मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सौगात ए मोदी' जिसमें 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों के साथ खुशियां बांटने की घोषणा पर कहा कि पीएम मोदी का यही काम है जिसके  कारण है कि दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में उनकी गिनती होती है। 

एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

बता दें कि इस दावत-ए-इफ्तार में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, महेश्वर हज़ारी, जमा खान, प्रेम कुमार, हरि सहनी, शीला मण्डल, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोम अध्यक्ष मदन चौधरी, हम के विधायक ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी, दीपा मांझी, पटना महापौर सीता साहू, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि  इससे पहले सोमवार को पटना में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। 23 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी दी थी तो वहीं  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी इफ्तार पार्टी दे चुके हैं।