बहन अपने प्रेमी के साथ भाग कर करली शादी तो भाई ने जीतेजी कर दिया अंतिम संस्कार

पटना डेस्क : पूर्णिया में एक लड़की मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से निकली और फिर कॉलेज से बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। कुछ रोज बाद लड़की ने घर वालों को कॉल किया और अपने प्रेमी संग शादी करने की बात कबूली। इससे गुस्साए भाई ने रुपौली के स्वीटी गुप्ता मामले को दोहराते हुए स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता की तरह ही अपने बहन की कुश की अर्थी सजाई। इतना ही नहीं अर्थी को पूरे गांव में घुमाया। नाराज भाई ने कुश की अर्थी पर बहन की तस्वीर भी लगा रखी थी। जहां हिन्दू रीति-रिवाज से बहन की अर्थी को लेकर श्मशान तक ले गया। और फिर दाह संस्कार भी किया।
आपको बताये तो बीते 27 जून को प्रियंका बीए की मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से पूर्णिया कॉलेज के लिए निकली और फिर वहां से बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई। देर शाम बीत जाने के बाद भी जब प्रियंका घर नहीं लौटी। तो घरवालों ने प्रियंका की खोजबीन शुरू की। इसके ठीक अगले ही दिन घरवालों को प्रियंका के लव अफेयर की बात मालूम हुई। जिसके बाद लड़की के भाई प्रशांत कुमार सिंह ने के0नगर थाने में चम्पानगर बाजार में रहने वाले मनोज कामती के बेटे नीरज कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। जिसके कुछ दिन बाद लड़की ने खुद घर वालों को कॉल किया। और बॉयफ्रेंड प्रशांत के संग ही आगे भी जीने और मरने की बात बताई।
इससे गुस्साए भाई प्रशांत सिंह का कहना है जिसे घर में लाड़ प्यार से पाला पोसा गया। वह ऐसा करेगी उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था। मेरी बहन ने जो किया, उससे समाज में पिता जी की साख गिरी है। बहन की वजह से आज सबको सर झुकाकर गांव से लेकर बाजार तक चलना पड़ता है। जिससे प्रियंका की शादी तय ही लड़केवालों ने भी उन्हें और उनके पिता जी को खूब खरी खोटी सुनाई। इन सब के बाद अब प्रियंका उनके लिए मर चुकी है।
इसी के बाद रुपौली के स्वीटी गुप्ता मामले को दोहराते हुए स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता प्रकरण को दोहराते हुए नाराज भाई प्रशांत ने अपनी बहन प्रियंका की कुश की मूर्ति बनाई। बहन की फोटो लगाकर अर्थी को तैयार किया। दोस्तों और घरवालों की मदद से कुश की अर्थी को कंधे के ऊपर लेकर पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से बहन के अर्थी को लेकर श्मशान लेकर गए और वहां दाह संस्कार किया।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक