RJD दफ्तर के बाहर तेजस्वी के पोस्टर से सियासत गर्म, BJP ने ली चुटकी, कहा-हम पांडव हैं..वो खलनायक
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी और प्रचार अभियान तेज़ होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव...
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी और प्रचार अभियान तेज़ होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए, जिनमें उन्हें “बिहार का नायक” बताया गया।वहीं इस पोस्टर को लेकर भाजपा ने RJD और तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने “नायक नहीं, खलनायक हूं मैं...” गाने की पंक्ति गुनगुनाते हुए RJD पर हमला बोला।
दिलीप जायसवाल का पलटवार -“हम पांच पांडव, वो खलनायक”
दिलीप जायसवाल ने कहा हम एनडीए में पाँच पांडव हैं, और पांडव के सामने जो होगा, वो खलनायक ही होगा।उन्होंने RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई महागठबंधन नहीं, बल्कि ‘महालठबंधन’ है। जायसवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे केवल पोस्टरबाजी और बयानबाजी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस और राजद के लाडले ने वोट चोरी के आरोप में यात्रा निकाली थी। बाद में जनता ने उन्हें नकार दिया। उनका टायर पंचर हो गया, हवा निकल गई।
राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी यहां से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की ‘जननायक’ वाली उपाधि चुराकर भाग गए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी मुद्दे पर विपक्ष को घेरा था।तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा अब जिन लोगों को खलनायक कहा जाना चाहिए, वे खुद को नायक बता रहे हैं।
चुनावी माहौल में बयानबाजी तेज
बिहार में चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग चरम पर है।एक ओर जहां तेजस्वी यादव खुद को “बिहार का नायक” बताकर युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि “जनता सब जानती है और विकास पर वोट देगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के कई जिलों में रैलियाँ कीं और विपक्ष पर करारा प्रहार किया था।













