बिहार चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के होटल पर प्रशासन की रेड,कहा –यह कार्रवाई राजनीतिक प्रताड़ना है
भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के होटल में सोमवार देर रात प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योति सिंह खुद अधिकारियों से सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं। वीडियो में बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) प्रभात कुमार को बिना महिला...
भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के होटल में सोमवार देर रात प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योति सिंह खुद अधिकारियों से सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) प्रभात कुमार को बिना महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के होटल में छापेमारी करते देखा जा सकता है, जिस पर ज्योति सिंह ने कड़ा एतराज जताया।
बता दें कि ज्योति सिंह ने इस छापेमारी को राजनीतिक प्रताड़ना करार दिया है और आरोप लगाया है कि प्रशासन ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर बिना महिला फोर्स के उनके होटल में छापेमारी की है।ज्योति सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई उन्हें चुनावी मैदान से दबाव में लाने और राजनीतिक रूप से परेशान करने के लिए की गई है। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित और गैरकानूनी बताया है।बता दें कि यह छापेमारी उस होटल में की गई जहां ज्योति सिंह ठहरी हुई हैं।
प्रशासन ने अभी तक नहीं दी आधिकारिक प्रतिक्रिया
वहीं अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही छापेमारी की वजह या उद्देश्य स्पष्ट किया गया है।इस घटना के बाद बिक्रमगंज और काराकाट क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।कुछ लोग इस कार्रवाई को चुनावी दखल बता रहे हैं, जबकि कुछ नागरिक इसे सामान्य प्रशासनिक जांच मान रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में रोहतास जिले की काराकाट सीट अचानक सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का राजनीति में धमाकेदार प्रवेश। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर उन्होंने काराकाट के पारंपरिक सियासी समीकरणों को बदल दिया है।अब तक दो दलों के बीच रहने वाली यह सीट अब त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील हो चुकी है। नामांकन के दौरान ज्योति सिंह ने यह दावा किया कि वे “काराकाट की बहू” हैं और जनता के भरोसे चुनाव लड़ रही हैं। ग्राउंड में उनकी लोकप्रियता, खासकर महिलाओं और युवा वोटरों में, चर्चा का विषय बनी हुई है।













