दुलारचंद हत्याकांड: CID ने तेज की जांच, बसावनचक में 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन

भदौर थाना क्षेत्र के बसावनचक में दुलारचंद यादव हत्याकांड  मामले में CID जांच तेज हो गई है। सोमवार को टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मौके पर तीन घंटे से अधिक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन मेटल डिटेक्टर के बावजूद ज्वाइंट एंकल में लगी गोली का खोखा नहीं मिला। जो दुलारचंद के ज्वाइंट एंकल में लगी थी।अलग-अलग टीमें मामले की जांच....

दुलारचंद हत्याकांड: CID ने तेज की जांच, बसावनचक में 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन

भदौर थाना क्षेत्र के बसावनचक में दुलारचंद यादव हत्याकांड  मामले में CID जांच तेज हो गई है। सोमवार को टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मौके पर तीन घंटे से अधिक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन मेटल डिटेक्टर के बावजूद ज्वाइंट एंकल में लगी गोली का खोखा नहीं मिला। जो दुलारचंद के ज्वाइंट एंकल में लगी थी।अलग-अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
वहीं  जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की अटकलें थीं, लेकिन फिलहाल पुलिस ने किसी कार्रवाई से विराम लगा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीयूष के खिलाफ पूरी जांच के बाद ही कदम उठाए जाएंगे। भदौर थाने में मारने की नीयत से हमला, मारपीट और वाहन के शीशा तोड़ने के मामले में पीयूष के खिलाफ केस दर्ज है, जिसमें अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी
SDPO-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी है और तकनीकी ऑपरेशन चल रहे हैं। जैसे ही सबूत मिलेंगे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, SDPO-1 ने स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र में पीयूष के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि गोली किसने मारी और किस वाहन से दुलारचंद यादव अचेत हुए। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और सोशल मीडिया के वीडियो फुटेज सहित डिजिटल साक्ष्यों को भी इकट्ठा किया जा रहा है। बता दें कि इस हत्याकांड ने न केवल पुलिस और CID को उलझा दिया है, बल्कि राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है। विपक्ष लगातार सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहा है, वहीं सत्ताधारी दल जांच में हस्तक्षेप न होने की बात कह रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों के बीच अब सबसे बड़ा सवाल यही है — “गोली किसने चलाई?”