I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक खत्म, जान लीजिये लालू, नीतीश और केजरीवाल ने क्या कहा?

I.N.D.I.A  गठबंधन की तीसरी बैठक खत्म, जान लीजिये लालू, नीतीश और केजरीवाल ने क्या कहा?

मुंबई में चल रहे I.N.D.I.A  गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी नेताओं ने अपनी बातें रखी और बीजेपी को हारने की बात कही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो वह मीडिया के काम करने के तरीके पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने बताया कि, भारत का मीडिया अभी एक ही आदमी को दिखा रहा है. हमलोग कुछ काम करते है तो कुछ कम छपता है और वो लोग कुछ नहीं करता तो ज्यादा छपता है. नीतीश कुमार ने आगामी इलेक्शन के बारे में बोला कि, अब कोई ठिकाना नहीं है और चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. इसलिए हमलोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा. जाते जाते नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा कि, अब जब हमलोग एकजुट हो गए हैं तो हमारे काम के बारे में भी थोड़ा लिखते रहिएगा.

 

वही, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किया. लालू ने कहा कि, आप सबकों याद होगा कि, कितना झूठ और अफवाह फैला करके मोदी जी सत्ता में आए थे. मेरा और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने दुष्प्रचारित किया था कि, इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. मोदी जी ने ऐलान भी किया था कि, स्विस बैंक का पैसा लाएंगे और हर किसी के खाते में डालेंगे. वही हमने तो पशुपालन में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया. जो नरेंद्र मोदी करवा रहे है. लालू ने कहा कि, देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है. 60 रुपया किलो भिंडी हो गया है. टमाटर का हाल आप जानते ही हैं इसमें अब स्वाद ही नहीं है. लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हमलोग आज इस मुकाम पर आए है.

 

वही, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने कहा कि, सभी को लग रहा है कि, इंडिया एलायंस आने वाले समय में मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है. बहुत बड़ी-बड़ी ताकतें इस गठबंधन को तोड़ने की कोशिश करेंगी. मीडिया में जबरदस्ती इस बात को दिखाया जा रहा है कि, इसकी उससे लड़ाई हो गई और उसकी इससे लड़ाई हो गई. बहुत ही अच्छे से अबतक की तीनों बैठकें हुई हैं और किसी की किसी के साथ लड़ाई नहीं है. यहां पर जो लोग भी बैठे हैं. किसी पद के लिए नहीं आए हैं, सभी लोग देश को बचाने के लिए साथ आए हैं. उम्मीद है कि, आने वाले समय में पूरा भारत इकट्ठा होगा और अहंकारी, भ्रष्टाचारी और तानाशाही सरकार के पतन का कारण बनेगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU