लालू परिवार में बढ़ी दरार?, रोहिणी आचार्य ने एक्स अकाउंट को किया प्राइवेट,बैक टू बैक किया था 2 पोस्ट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य की हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों ने पार्टी और परिवार में हलचल पैदा कर दी है। चर्चा है कि तेजस्वी यादव और रोहिणी के बीच संजय यादव को लेकर मतभेद हुआ है।शुक्रवार रात रोहिणी ने दो पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में परिवार और पार्टी के भीतर चल रही खींचतान पर अपनी नाराजगी...........

लालू परिवार में बढ़ी दरार?, रोहिणी आचार्य ने एक्स अकाउंट को किया प्राइवेट,बैक टू बैक किया था 2 पोस्ट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य की हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों ने पार्टी और परिवार में हलचल पैदा कर दी है। चर्चा है कि तेजस्वी यादव और रोहिणी के बीच संजय यादव को लेकर मतभेद हुआ है।शुक्रवार रात रोहिणी ने दो पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में परिवार और पार्टी के भीतर चल रही खींचतान पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

सोशल मीडिया पोस्ट में जाहिर हुई नाराजगी
पहले पोस्ट में उन्होंने अपने पिता लालू यादव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं, बेखौफी-बेबाकी-खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है।” वहीं कुछ ही घंटे बाद दूसरा पोस्ट आया, जिसमें लिखा “मैं एक बेटी व बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी। मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। न मेरी कोई राजनीतिक महात्वाकांक्षा है, मेरे लिए मेरा आत्म सम्मान सर्वोपरि है।”

रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया पर किया गया पहला पोस्ट।

रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया पर किया गया दूसरा पोस्ट।

पोस्ट हटाने और अकाउंट प्राइवेट
लेकिन अगली सुबह शनिवार(20\9) को अचानक रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। शुक्रवार रात तक जो पोस्ट सार्वजनिक थे, वे सुबह 8 बजे के बाद गायब हो गए। इस कदम ने पार्टी और सियासी गलियारों में चर्चाओं को और तेज कर दिया।इसे साफ संकेत माना जा रहा है कि परिवार और संगठन में पद एवं प्रभाव को लेकर खींचतान अब गहराने लगी है।

तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा और संजय यादव
गौरतलब हो कि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर हैं। इसके लिए तैयार की गई बस की फ्रंट सीट पर तेजस्वी के बजाय उनके खास और राज्यसभा सांसद संजय यादव बैठे हुए दिखाई दिए। यह तस्वीर वायरल होने के बाद परिवार और पार्टी के भीतर विरोध की आवाजें तेज हो गई। वहीं रोहिणी के भावनात्मक पोस्ट और तेजस्वी के सुरक्षा दल में संजय यादव की भूमिका ने साफ संकेत दे दिया है कि पारिवारिक और राजनीतिक खींचतान अब पार्टी के भीतर खुलकर सामने आने लगी है। यह खासतौर पर पद और प्रभाव को लेकर बढ़ते मतभेद का संकेत माना जा रहा है।