आखिरकार सीट शेयरिंग को लेकर मान गए उपेंद्र कुशवाहा, जानिये क्या हुई डील?
DELHI : 18 मार्च 2024 को बिहार NDA ने सीट शेयरिंग का एलान कर दिया है. जिसमें बीजेपी 17 सीटों पर JDU 16 सीटों पर चिराग की पार्टी 5, उपेंद्र कुशवाहा 1 पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है. इसके बाद से ही लगातार उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी की बात सामने आने लगी थी. लेकिन अब बीजेपी ने आखिरकार नाराज कुशवाहा को मना लिया है.
इस नाराजगी को दूर करने के लिए बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े मंगलवार को खुद उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थिति आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद विनोद तावड़े वहां से रवाना हो गए. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या उपेंद्र कुशवाहा मान गए? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे खुद बताएंगे. ऐसे सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि, बीजेपी ने बिहार में एमएलसी की एक सीट कुशवाहा को देने का वादा किया है और कहा जा रहा है कि, इसी डील पर उपेंद्र कुशवाहा मान गए हैं.
इस मुलाकात के बाद करीब आधा घंटा बाद कुशवाहा ने एक्स पर पोस्ट लिखा और मुलाकात की तस्वीरें शेयर की कुशवाहा ने लिखा कि, “आज़ मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात हुई हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की”.
REPORT – KUMAR DEVANSHU