दरभंगा विवाद पर तेज प्रताप भावुक,कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा-मां तो मां होती है

बिहार की सियासत में दरभंगा की रैली से उठे विवाद पर अब पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर मंच से कहे गए अपशब्दों पर तेज प्रताप ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने साफ कहा—“किसी भी मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मां… मां होती है।”तेज प्रताप यादव एक इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए और कहा कि ऐसे मामलों में सिर्फ निंदा ही नहीं, बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनका यह वीडियो सोशल ....

दरभंगा विवाद पर तेज प्रताप भावुक,कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा-मां तो मां होती है

बिहार की सियासत में दरभंगा की रैली से उठे विवाद पर अब पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर मंच से कहे गए अपशब्दों पर तेज प्रताप ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने साफ कहा—“किसी भी मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मां… मां होती है।”तेज प्रताप यादव एक इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए और कहा कि ऐसे मामलों में सिर्फ निंदा ही नहीं, बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज
दरअसल, बिहार में कथित वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ विपक्ष ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इसी कड़ी में दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द कह दिए थे। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई। बाद में आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई।

तेज प्रताप यादव ने कहा—
“तेज प्रताप यादव ने कहा कि- “किसी भी मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मां, मां होती है… और दुर्गा मां का समय आ रहा है।नवरात्र आ रहा है, ऐसे मौके पर तो किसी की मां के ऊपर कमेंट भी नहीं करना चाहिए। इन चीजों से किन्हीं भी लोगों को बचाना चाहिए। व्यक्ति विशेष, किसी के परिवार के ऊपर यानी मां या बहन के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जो भी किया है वह गलत किया है, उसे सजा होनी चाहिए। यह हम भी मांग करते हैं। मां से हम भी प्रेम करते हैं। मां का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है।”गौरतलब हो कि इस विवाद के बाद देशभर में बीजेपी समर्थक सड़क पर उतर आए थे। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पटना में एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिक्रिया दी थी। उस दौरान वे भावुक हो गए थे और रो पड़े थे।