पवन सिंह बोले: मुझे मराठी नहीं आती...क्या कोई जान मार देगा? तेजस्वी को बताया जमीनी नेता, PK पर जताई नाराजगी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तेजस्वी को "जमीनी नेता" बताते हुए कहा कि वे हर वर्ग से जुड़ते हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करते हैं। पवन सिंह ने यह बातें एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कही। पवन सिंह ने कहा-मैं किसी एक व्यक्ति को टारगेट नहीं करना चाहता, लेकिन तेजस्वी यादव जब भी बोलते ....

पवन सिंह बोले: मुझे  मराठी नहीं आती...क्या कोई जान मार देगा? तेजस्वी को बताया जमीनी नेता, PK पर जताई नाराजगी
Pawan Singh

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तेजस्वी को "जमीनी नेता" बताते हुए कहा कि वे हर वर्ग से जुड़ते हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करते हैं। पवन सिंह ने यह बातें एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कही। पवन सिंह ने कहा-मैं किसी एक व्यक्ति को टारगेट नहीं करना चाहता, लेकिन तेजस्वी यादव जब भी बोलते हैं, उनकी बातें दिल को छू जाती हैं। वो आम लोगों से जुड़ते हैं। 

मराठी विवाद पर बोले पवन सिंह
इतना ही नहीं पवन सिंह ने कहा कि मन में एक मलाल है। यूपी में जो सुविधाएं और व्यवस्था मिलती है, वैसी बिहार में नहीं है। कौन चाहता है कि अपने घर से दूर रहे। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि अपने घर में रहकर काम करे लेकिन कुछ कमी तो जरूर है।वहीं महाराष्ट्र में मराठी बोलने के विवाद पर उन्होंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती। मेरा जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ है तो क्या में बंगला बोलूं। मुझे जो भाषा आती हो वो बोलूंगा और काम भी महाराष्ट्र में करूंगा। हिन्दुस्तान है। यहां हर जगह हिन्दी बोलने का अधिकार है। ऐसी बातें जहां से भी आ रही हैं वो केवल अहम है।'पवन सिंह से जब पूछा गया कि मराठी नहीं बोलने पर अगर किसी ने हमला किया तो? इस पर पवन सिंह ने कहा कि 'क्या कोई जान मार देगा? मैं साफ कहता हूं कि मराठी नहीं आती और मैं मुंबई में काम करता हूं आगे भी करता रहूंगा।'

प्रशांत किशोर को लेकर पवन सिंह की नाराजगी
वहीं जब पवन सिंह से प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया तो  उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी PK से मुलाकात नहीं की है। हालांकि, पवन सिंह ने एक घटना का जिक्र किया, जब प्रशांत किशोर आरा पहुंचे थे।पवन सिंह ने कहा, 'आरा में लोगों ने मेरे बारे में बात की थी, तब पीके ने कहा था कि राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है। ये सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा। बाकी मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता।

राजनीति में सक्रिय हैं पवन और उनकी पत्नी
बता दें कि पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने भी राजनीति में एंट्री कर ली है और ऐलान कर चुकी हैं कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।हाल ही में ज्योति सिंह ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी से मुलाकात भी की थी।