लालू यादव के दोनों बेटों की एयरपोर्ट पर मुलाकात, न नमस्ते हुआ न बातचीत -बस खामोशी
बिहार की सियासत में आज जो हुआ वो सिर्फ़ एक मुलाकात नहीं थी। वो था खामोशी के बीच छिपा एक तूफ़ान।पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप आमने-सामने तो आए लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों के बीच न अभिवादन हुआ न कोई बात बस सन्नाटा!यह मुलाकात पूरी तरह साइलेंट रही और एक यूट्यूबर के कैमरे....
बिहार की सियासत में आज जो हुआ वो सिर्फ़ एक मुलाकात नहीं थी। वो था खामोशी के बीच छिपा एक तूफ़ान।पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप आमने-सामने तो आए लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों के बीच न अभिवादन हुआ न कोई बात बस सन्नाटा!यह मुलाकात पूरी तरह साइलेंट रही और एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हो गई।
तेजस्वी की मुस्कान, तेजप्रताप की खामोशी
दरअसल तेजप्रताप यादव मंगलवार को अपने हेलीकॉप्टर से चुनावी प्रचार के लिए रवाना होने पहुंचे थे। इस दौरान वे एक यूट्यूबर समदीश भाटिया को इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू के दौरान तेजप्रताप पटना एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री ज़ोन में FabIndia स्टोर पहुंचे, जहां वे एक काली बंडी खरीद रहे थे।उसी वक्त एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव भी पहुंचे, वहीं यूट्यूबर समदीश भाटिया को देखकर तेजस्वी मुस्कुराए और मज़ाकिया लहजे में बोले, “क्या शॉपिंग करा रहे हैं भइया?” जिस पर समदीश ने जवाब दिया, “वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।” इस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा, “आप बहुत लकी हैं लेकिन इस दौरान तेजप्रताप यादव पूरे समय खामोश खड़े रहे। उन्होंने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही अपने छोटे भाई से बातचीत की। तेजस्वी के साथ इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे।
पारिवारिक मतभेद अब राजनीतिक दूरी में बदले
बता दें कि लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच राजनीतिक और वैचारिक मतभेद अब खुलकर सामने आ चुके हैं। तेजप्रताप यादव अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले मैदान में हैं, जबकि तेजस्वी यादव राजद के नेता के रूप में महागठबंधन की कमान संभाल रहे हैं।तेजप्रताप इस बार वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक बयान में कहा था “राजद में लौटने से अच्छा मौत को चुनना होगा।”













