JDU ने जारी किया नीतीश कुमार का दमदार वीडियो: बिहार को अंधकार से बाहर निकाला

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक विशेष वीडियो जारी किया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दो दशकों के कामों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। वीडियो में फ़िल्म बाहुबली 2 के लोकप्रिय गीत को बैकग्राउंड में शामिल किया गया है, जिससे प्रस्तुति और भी प्रभावशाली बन गई ....

JDU ने जारी किया नीतीश कुमार का दमदार वीडियो: बिहार को अंधकार से बाहर निकाला

‎जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक विशेष वीडियो जारी किया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दो दशकों के कामों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। वीडियो में फ़िल्म बाहुबली 2 के लोकप्रिय गीत को बैकग्राउंड में शामिल किया गया है, जिससे प्रस्तुति और भी प्रभावशाली बन गई है।

https://x.com/Jduonline/status/1992420463340146701?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1992420463340146701%7Ctwgr%5E8733942bf416887632f5d688079087a8dedb0d27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Fjdu-post-nitish-kumar-video-in-bahubali-style

‎“20 वर्षों की कर्मठता और दूरदृष्टि” – जेडीयू
‎‎वीडियो पोस्ट करते हुए जेडीयू ने लिखा कि  नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को अपनी कर्मठता और दूरदृष्टि से सींचा है।उन्होंने राज्य को अंधकार युग से बाहर निकालकर प्रगति की राह पर स्थापित किया। आज बिहार विकास और बदलाव का सशक्त प्रतीक बनकर खड़ा है।

राजनीतिक हलचल तेज
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक 25 नवंबर सुबह 11 बजे आयोजित करेगी। हाल ही में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा पूरा होने के बाद यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यहीं से सरकार की कार्ययोजना और शुरुआती फैसलों की दिशा तय होगी।

सम्राट चौधरी को गृह मंत्री
गौरतलब हो कि बिहार में फिर एकबार नीतीश कुमार की सरकार बनी हैं। गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण के बाद आज शुक्रवार को नई सरकार में विभागों का बंटवारा  हो गया है।  नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है। बता दें कि पहली बार नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ दिया है।  ये मंत्रालय 20 साल से नीतीश कुमार के पास था लेकिन अब ये विभाग अब BJP के पास चला गया है।