चुनाव में विवादित गीतों का मामला: RJD ने 32 गायकों को भेजा नोटिस, कानूनी कार्रवाई के संकेत
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और RJD को केंद्र में रखकर बनाए गए विवादित गानों पर अब राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ऐसे 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने बिना अनुमति पार्टी और उसके नेताओं का नाम इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ और नकारात्मक गीत जारी किए थे। पार्टी ने सवाल किया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए।....
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और RJD को केंद्र में रखकर बनाए गए विवादित गानों पर अब राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ऐसे 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने बिना अनुमति पार्टी और उसके नेताओं का नाम इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ और नकारात्मक गीत जारी किए थे। पार्टी ने सवाल किया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर RJD ने सख्त कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है।
पार्टी की छवि खराब करने की साजिश– शक्ति सिंह यादव
राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सुविचारित तरीके से ऐसे गीत लॉन्च किए गए, जिनका उद्देश्य पार्टी को बदनाम करना और तेजस्वी प्रसाद यादव की छवि को धूमिल करना था।उन्होंने दावा किया कि अधिकांश गायक ऐसे हैं जिनका भाजपा से प्रत्यक्ष संबंध है । इससे न केवल राजद बल्कि नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की भी बदनामी हुई। इन गायकों ने सामाजिक न्याय को बदनाम करने की साजिश रची।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था विवादित गीतों का उल्लेख
वहीं कैमूर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन गानों का जिक्र करते हुए कहा था कि—“आएगी भइया की सरकार— बनेंगे रंगदार” “मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में”। जैसी पंक्तियाँ यह दर्शाती हैं कि यदि ऐसी मानसिकता सत्ता में लौटेगी तो राज्य में फिर से रंगदारी और जंगलराज का माहौल बन सकता है। पीएम मोदी ने इसे “खतरनाक संकेत” बताते हुए जनता को सतर्क रहने की सलाह दी थी।
हिंसा और अराजकता से जुड़े गीत हुए थे वायरल
बता दें कि चुनाव के दौरान कई भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें—“6 ठो गोली मारब कपारे में”,सिक्सर की 6 गोली छाती में जैसी हिंसक और अराजकता को बढ़ावा देने वाली पंक्तियाँ शामिल थीं। ये गीत बिना किसी अनुमति के बनाए गए थे और इन्हें RJD तथा उसके नेताओं को बदनाम करने के इरादे से जोड़ा गया।RJD ने स्पष्ट कहा है कि पार्टी या उसके नेतृत्व की छवि खराब करने की नीयत से जारी किए गए इन गीतों को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।यदि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो पार्टी इन सभी 32 गायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।













