बिहार NDA सीट शेयरिंग,आज फिर दिल्ली में चिराग से मिलेंगे नित्यानंद राय, मान-मनौव्वल जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब भी जारी है।बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच बीते 48 घंटों से मंथन चल रहा है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। आज फिर बीजेपी नेता नित्यानंद राय उनसे मिलने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल दोनों पक्षों के बीच बातचीत बेहद सकारात्मक रही है और आज शाम तक अंतिम सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की.....

बिहार NDA सीट शेयरिंग,आज फिर दिल्ली में चिराग से मिलेंगे नित्यानंद राय, मान-मनौव्वल जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब भी जारी है।बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच बीते 48 घंटों से मंथन चल रहा है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। आज फिर बीजेपी नेता नित्यानंद राय उनसे मिलने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल दोनों पक्षों के बीच बातचीत बेहद सकारात्मक रही है और आज शाम तक अंतिम सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की संभावना है।

नित्यानंद राय चिराग से मिलने उनके आवास पर थोड़ी देर में पहुंच सकते हैं
बता दें कि बीजेपी नेता नित्यानंद राय चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर थोड़ी देर में पहुंच सकते हैं  क्योंकि NDA में सीट बंटवारे का पेंच अभी भी फंसा हुआ है। 2 दिन में वो चौथी बार चिराग के आवास पहुंचेंगे। गुरुवार देर रात बीजेपी के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान खुद चिराग पासवान के घर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी साथ में मौजूद रहे।इससे पहले चिराग पासवान से मुलाकात करने नित्यानंद राय दो बार उनके घर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद दोनों प्रमुख नेताओं ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान नित्यानंद ने कहा था- ऑल इज वेल। वहीं चिराग ने भी दबी जुबान में भरी हामी भरते हुए कहा था- जल्द बताएंगे।

 सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला रुका
बता दें कि  इस महत्वपूर्ण मुलाकात से पहले, चिराग के घर पर आज कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। दरअसल सीट बंटवारे पर पेंच फसने का मुख्य कारण वो 10 सीटें हैं, जिन पर चिराग पासवान अड़े हुए हैं। ये वे सीटें हैं जहां पिछले चुनाव में NDA की जीत बहुत कम अंतर से हुई थी। इनमें बखरी, शाहपुर कमाल और बेगूसराय रीजन की तीन तथा खगड़िया की दो सीटें शामिल हैं।इसके अलावा, चिराग पासवान 24 सीटों के साथ दो  सीटें सिकंदरा (जो HAM की सिटिंग सीट है) और चकाई (जहां से निर्दलीय सुमित सिंह विधायक हैं) और अपनी लोकसभा सीट जमुई के तहत आने वाली एक सीट भी चाहते हैं। सूत्रों की माने तो इन दो अतिरिक्त सीटों को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन पा रही है। जिससे सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला रुका हुआ है।