'लोगों को डर था कि कहीं दूसरा लालू यादव न बन जाए...इसलिए पार्टी से निकाला':, - मुजफ्फरपुर में तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ तीखा बयान दिया है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में तेज प्रताप ने खुद को पार्टी से बाहर निकाले जाने की बात कही और इसके पीछे "दूसरा लालू बनने के डर" को कारण ....

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ तीखा बयान दिया है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में तेज प्रताप ने खुद को पार्टी से बाहर निकाले जाने की बात कही और इसके पीछे "दूसरा लालू बनने के डर" को कारण बताया।
लोगों को लगा मैं दूसरा लालू बन जाऊंगा
सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हमको पार्टी से बाहर किया गया। कुछ जयचंदों को लगा कि कहीं ये दूसरा लालू प्रसाद यादव न बन जाए, उनकी आंखों में हम खटकने लगे।इसलिए मुझे पार्टी से निकाला गया।वहीं उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा'बहुत तरीके के लोग लगे हुए हैं और अपना-अपना पापड़ बेल रहे हैं। न हमको किसी पद का लालच था और न हमे किसी कुर्सी का मोह है। हमको सिर्फ अपने जनता-जनार्दन से प्रेम है और इसी प्रेम से हमको मजबूती मिलती है।'
दिल्ली में संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
इतना ही नहीं तेजप्रताप ने आगे कहा, 'हम तो बड़े भाई होने के नाते छोटे भाई को आशीर्वाद दे रहे थे, लेकिन कुछ जयचंद जैसे लोग बाहर से आकर पार्टी में आकर क्या-क्या बन गए हैं। वो लोग हमारे खिलाफ बोलते हैं। हमारे खिलाफ षडयंत्र रचते हैं।'हमारे पिता लालू यादव की जो विचारधारा है वो सामाजिक विचारधारा है, लेकिन पार्टी में कुछ मेरे खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करते हैं। हमारे खिलाफ क्या-क्या षडयंत्र रचा गया उसपर नहीं जाना चाहते।हम हो या तेजस्वी, हम जो कुर्ता पहनते हैं और जो हम बोल रहे हैं वो हमारे पिता लालू यादव और हमारी माता राबड़ी देवी जी की देन है।इधर बिहार और देश की राजनीति में SIR मुद्दा भी गरमा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुए।