ललन सिंह और अशोक चौधरी में तनातनी जारी, ललन सिंह के मना करने के बाबजूद अशोक चौधरी बरबीघा हुए रवाना
PATNA : बिहार में जेडीयू पार्टी अंतर कलह से जूझ रही है. जेडीयू पार्टी के दो वरिष्ठ नेता के बीच तनातनी जारी है. अभी हाल में 25 सितंबर को सीएम आवास पर ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच बरबीघा जाने पर कहासुनी सीएम नीतीश के सामने ही हो गई थी. ललन सिंह के द्वारा अशोक चौधरी को यह निर्देश दिया गया कि, वह बरबीघा नहीं जाए. जिसके बाद अशोक चौधरी ने ललन सिंह को जवाब दिया था कि, वे कौन होते हैं रोकने वाले. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच में खूब कहासुनी हुई. इसके बाद जेडीयू पार्टी में तनातनी शुरू हो गई. इसी बीच ललन सिंह के मना करने के बावजूद आज अशोक चौधरी बरबीघा के लिए रवाना हो गए हैं.
दरअसल, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी नगर परिषद बीघा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करने जा रहे हैं. अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित निरीक्षण भवन बरबीघा का उद्घाटन एवं भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के साथ कई कार्यों का समीक्षा करने जा रहे हैं. सीएम आवास में ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच का वाक़या 25 सितंबर का है. जेडीयू के कई नेता ये मान रहे थे कि भले ही अशोक चौधरी ने बहस कर ली हो. लेकिन वे ललन सिंह के निर्देश को नकार कर 29 सितंबर को बरबीघा जाने से परहेज़ करेंगे. लेकिन अशोक चौधरी ने डंके की चोट पर 29 सितंबर को बरबीघा जाने का एलान कर दिया. अशोक चौधरी ने अपने कार्यालय से बरबीघा दौरे का प्रोग्राम जारी करा दिया और अब आज वो रवाना भी हो गए हैं.
इस पूरे प्रकरण में सूत्रों की माने तो यह पूरा खेल सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है. वह अशोक चौधरी को आगे रखकर नीतीश कुमार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को होम्योपैथिक इलाज कर रहे हैं. अब इस इलाज का क्या इफेक्ट पार्टी पर होगा. ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.
REPORT – KUMAR DEVANSHU