बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया जोरों पर, कई दिग्गज नेता आज करेंगे पर्चा दाखिल,योगी आदित्यनाथ समेत कई सीएम पहुंचेंगे पटना

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब अपने चरम पर है। आज का दिन नामांकन के लिहाज़ से काफी अहम है क्योंकि कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में उतरने जा रहे हैं। इससे राज्य की राजनीतिक फिज़ा और भी गर्म हो गई है। आने वाले दिनों में प्रचार और रणनीतियों में और तेजी देखने को मिलेगी। आज(गुरूवार) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता आज नामांकन दाखिल करेंगे।तारापुर विधानसभा से सम्राट चौधरी पर्चा दाखिल करेंगे।दानापुर.....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया जोरों पर, कई दिग्गज नेता आज करेंगे पर्चा दाखिल,योगी आदित्यनाथ समेत कई सीएम पहुंचेंगे पटना

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब अपने चरम पर है। आज का दिन नामांकन के लिहाज़ से काफी अहम है क्योंकि कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में उतरने जा रहे हैं। इससे राज्य की राजनीतिक फिज़ा और भी गर्म हो गई है। आने वाले दिनों में प्रचार और रणनीतियों में और तेजी देखने को मिलेगी। आज(गुरूवार) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता आज नामांकन दाखिल करेंगे।तारापुर विधानसभा से सम्राट चौधरी पर्चा दाखिल करेंगे।दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे
वहीं रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, त्रिपुरा के CM माणिक शाहा, ओडिशा के CM मोहन माझी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर, पवन कल्याण, राजेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज केसी मौर्य आदि नेता शामिल रहेंगे

रीतलाल यादव भी आज दानापुर से पर्चा दाखिल करेंगे
इतना ही नहीं राजद (RJD) की ओर से रीतलाल यादव भी आज दानापुर से पर्चा दाखिल करेंगे। रीतलाल यादव इस समय जेल में बंद हैं लेकिन चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज महुआ विधानसभा से नामांकन करेंगे। बता दें कि वे राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ रहे हैं। यह पहला चुनाव है जिसमें वे अपने परिवार की पारंपरिक पार्टी से हटकर मैदान में हैं।

महागठबंधन के उम्मीदवार भी आज भरेंगे पर्चा
वहीं बात करें महागठबंधन की तो महागठबंधन की ओर से भी कई उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे -हिलसा से शक्ति सिंह यादव, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध प्रसाद यादव। पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में एंट्री ले ली है।वे मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा और अररिया दोनों सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।शिवदीप लांडे आज जमालपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।