Bihar Election 2025:,"चुनाव लड़ूं या नहीं",पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने को लेकर मांगी जनता की राय
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक नया नाम राजनीतिक चर्चा में है — भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर आम लोगों से सलाह मांगी है।उन्होंने कहा कि लोग ही बताएं कि वह चुनाव लड़े या नहीं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही असमंजस में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।ज्योति...................

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक नया नाम राजनीतिक चर्चा में है — भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर आम लोगों से सलाह मांगी है।उन्होंने कहा कि लोग ही बताएं कि वह चुनाव लड़े या नहीं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही असमंजस में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “काराकाट की जनता, आज मैं अजीब सी असमंजस में हूं। मैं जानना चाहती हूं कि क्या करूं? मैंने फोन से भी पता करने की कोशिश की।उसका 50% पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहा और 50% नेगेटिव रिस्पॉन्स रहा। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?
बिना जनता की राय के कोई फैसला नहीं
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने हमेशा लोगों से पूछकर ही कोई निर्णय लिया है, और इस बार भी बिना जनता की राय के कोई फैसला नहीं लेंगी। उन्होंने कहा “कल आप लोगों के बीच में आ रही हूं। एक सवाल मन में है, मुझे उम्मीद है कि जवाब और सलाह, दोनों ही बहू और बेटी मान कर देंगे।”सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज़ है कि ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतर सकती हैं। हालांकि अब तक किसी पार्टी से उनके जुड़ाव की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।यदि पार्टी से बात नहीं बनी, तो उनके स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता। गौरतलब हो कि पवन सिंह से चल रहे विवाद के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को प्रशांत किशोर से मुलाकात की। जनसुराज के ऑफिस में बंद कमरे में दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई थी।
नामांकन की उलटी गिनती शुरू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख नज़दीक है। ऐसे में अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ज्योति सिंह मैदान में उतरने का फैसला करेंगी, और अगर करेंगी तो किस रूप में — पार्टी उम्मीदवार के तौर पर या निर्दलीय?बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है। ,मनोज तिवारी ,रवि किशन और निरहुआ जैसे सितारे पहले ही राजनीतिक हलकों में सक्रिय रहे हैं। वहीं अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की संभावित एंट्री ने राजनीति और फिल्मी दुनिया के इस गठजोड़ को फिर चर्चा में ला दिया है।