राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयार की संभावित उम्मीदवार सूची, 50 सीटों पर नाम लगभग तय
बिहार में चुनावी मौसम का बिगुल बज चुका है और अब हर दल अपने पत्ते खोलने की तैयारी में है।वहीं राजद ने भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। आरजेडी ने करीब 50 सीटों पर ऐसे नाम तय कर दिए गए हैं, जिनका टिकट मिलना लगभग पक्का माना जा रहा है।सूची में मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री, और संगठन से जुड़े वो चेहरे शामिल हैं जो ज़मीनी स्तर पर लगातार.....

बिहार में चुनावी मौसम का बिगुल बज चुका है और अब हर दल अपने पत्ते खोलने की तैयारी में है।वहीं राजद ने भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। आरजेडी ने करीब 50 सीटों पर ऐसे नाम तय कर दिए गए हैं, जिनका टिकट मिलना लगभग पक्का माना जा रहा है।सूची में मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री, और संगठन से जुड़े वो चेहरे शामिल हैं जो ज़मीनी स्तर पर लगातार सक्रिय रहे हैं।
परिवारवाद से जुड़े उम्मीदवारों को मौका
राजद इस बार केवल अनुभव और सियासी पहचान पर ही निर्भर नहीं कर रही है। पार्टी की रणनीति में पुराने जनाधार को मजबूत करने के साथ-साथ नई पीढ़ी और युवा चेहरों को भी मौका देना शामिल है।सूची में कई वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के संगठन से जुड़े सक्रिय नेता शामिल हैं। बता दें कि राजद की सूची में बड़ी संख्या में ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी के पारंपरिक गढ़ माने जाते हैं। इसके अलावा पार्टी ने कई युवाओं और दूसरी पीढ़ी के नेताओं को भी टिकट देने का मन बनाया है।अंदरखाने की जानकारी के अनुसार कई सीटों पर परिवारवाद से जुड़े उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।
आरजेडी उम्मीदवारों की संभावित सूची
राघोपुर – तेजस्वी यादव,बख्तियारपुर -अनिरुद्ध यादव,मसौढ़ी-रेखा पासवान,परवत्ता -डॉ संजीव कुमार,उजियारपुर -आलोक कुमार मेहता,मोरवा -रणविजय साहू
समस्तीपुर -अख्तरुल इस्लाम शाहीन,महुआ – मुकेश रौशन,धोरैया-भूदेव चौधरी,मुंगेर -अविनाश कुमार विद्यार्थी,महिषी -गौतम कृष्णा,झाझा – राजेंद्र प्रसाद,,शेखपुरा – विजय कुमार,,संदेश – किरण देवी या इनके बेटे दीपू सिंह,कलगांव – रजनीश यादव,शाहपुर – राहुल तिवारी,दिनारा – विजय कुमार मंडल
नोखा – अनीता देवी,डेहरी ऑन सोन- फतेह बहादुर कुशवाहा,,मखदूमपुर- सतीश कुमार,ओबरा -ऋषि कुमार,रफीगंज -मो. निहालुद्दीन,मधेपुरा – चंद्रशेखर यादव
जोकीहाट – शाहनवाज आलम,लौकहा – भरत भूषण मंडल,बहादुरगंज – मुजाहिद आलम,बाजपट्टी – मुकेश कुमार यादव,हिलसा -शक्ति यादव,फतुहा -रामानंद यादव,इस्लामपुर -राकेश रौशन,एकमा -श्रीकांत यादव,सिवान- अवध बिहारी चौधरी,रघुनाथपुर- ओसामा सहाब,कांटी -इसराइल मंसूरी,दरभंगा ग्रामीण – ललित यादव,नरकटिया – डॉ शमीम अहमद,बोधगया -कुमार सर्वजीत,इमामगंज-उदय नारायण चौधरी या इनके बेटे को मिल सकती है टिकट,हायाघाट -भोला यादव,
मोहिउद्दीन नगर- एज्या यादव,पातेपुर- प्रेमा चौधरी,मढ़ौरा- संगीता,सोनपुर- रामानुज,परसा -छोटे लाल राय,गरखा-सुरेंद्र राम,अमनौर -सुनील राय।