नीतीश कुमार की रणनीति साफ – ग्राउंड कनेक्शन और विनिंग फैक्टर पर बनेगी JDU की लिस्ट, 31 सीटों पर नाम लगभग तय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची लगभग तैयार कर ली है।, जेडीयू ने अब तक 31 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं।इस बार जेडीयू ने टिकट वितरण की रणनीति दो प्रमुख आधारों पर तैयार की है पहला, ग्राउंड कनेक्शन (स्थानीय लोकप्रियता) और दूसरा, विनिंग फैक्टर (जीत की क्षमता)।पार्टी के अंदर चर्चा है कि जिन...

नीतीश कुमार की रणनीति साफ – ग्राउंड कनेक्शन और विनिंग फैक्टर पर बनेगी JDU की लिस्ट, 31 सीटों पर नाम लगभग तय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची लगभग तैयार कर ली है।, जेडीयू ने अब तक 31 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं।इस बार जेडीयू ने टिकट वितरण की रणनीति दो प्रमुख आधारों पर तैयार की है पहला, ग्राउंड कनेक्शन (स्थानीय लोकप्रियता) और दूसरा, विनिंग फैक्टर (जीत की क्षमता)।पार्टी के अंदर चर्चा है कि जिन चेहरों की स्थानीय पकड़ और जनता के बीच प्रभाव मजबूत है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। 

सूत्रों की मानें तो उम्मीदवार सूची में कई मौजूदा विधायक, युवा नेता, और नए चेहरों को शामिल किया गया है।इसके अलावा कुछ सीटों पर परिवारिक राजनीतिक विरासत को भी महत्व दिया जा रहा है।पार्टी के अंदरखाने की जानकारी के अनुसार, जेडीयू अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा चरणबद्ध तरीके से करेगी।

जेडीयू के संभावित उम्मीदवार जिनको टिकट मिलना तय!
इंद्रदेव पटेल — बडहडीया,महनार — उमेश कुमार कुशवाहा,वैशाली — सिद्धार्थ पटेल,अमरपुर— जयंत राज,वाल्मीकिनगर — रिंकू सिंह,फ़ुलपरास— शीला मंडल
धमदाहा— लेसी सिंह,कुचायकोट— अमरेन्द्र पांडे,बरारी— विजय निषाद,रून्नी सैदपुर— पंकज मिश्रा,हरलाखी — सुधांशु शेखर,सुपौल— विजेंद्र यादव,मोकामा — अनंत सिंह,पिपरा — रामविलास कामत,केशरिया — शालिनी मिश्रा,संदेश — राधा चरण सेठ,आलमनगर — नरेंद्र नारायण यादव,जहानाबाद— चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
घोसी— ऋतुराज , पूर्व संसद अरुण कुमार के बेटे,बिहारी गंज— निरंजन मेहता,हथुआ— राम सेवक सिंह,भोरे— सुनील कुमार,विजय चौधरी — सरायेरंजन,सोनबरसा— रत्नेश सदा,शिवहर— चेतन आनंद,काटी— अजीत कुमार,वारिस नगर — अशोक कुमार मुन्ना,बर बीघा— सुदर्शन,बेला गंज — मनोरमा देवी
बहादुरपुर— मदन सहनी,कल्याणपुर— महेश्वर हजारी।