राबड़ी देवी का बड़ा हमला: नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा...बेटे निशांत को बना दें मुख्यमंत्री

बिहार में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और नीतीश कुमार से अब सरकार नहीं संभल रही है। उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते  हुए कहा, नीतीश जी से बिहार संभल नहीं रहा है इसलिए अब अपने बेटे निशांत कुमार को ही बिहार का सीएम बना दें। वह युवा नेता हैं अच्छे....

राबड़ी देवी का बड़ा हमला: नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा...बेटे निशांत को बना दें मुख्यमंत्री

बिहार में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और नीतीश कुमार से अब सरकार नहीं संभल रही है। उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते  हुए कहा, नीतीश जी से बिहार संभल नहीं रहा है इसलिए अब अपने बेटे निशांत कुमार को ही बिहार का सीएम बना दें। वह युवा नेता हैं अच्छे से बिहार को संभालेंगे।

नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग
इतना ही नहीं  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और अब सरकार नीतीश से संभल नहीं रही।राबड़ी देवी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बना दें, क्योंकि वह युवा हैं और राज्य को बेहतर समझ सकते हैं। वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “हर दिन हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, व्यापारी डरे हुए हैं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।

चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
इतना ही नहीं , राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों में रहने वाले लाखों बिहारियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है और चिंता का विषय है। यह एक साजिश है ताकि प्रवासी बिहारी चुनाव में भाग न ले सकें।” उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर स्पष्टीकरण मांगा और पूरे मामले की जांच की मांग की।