बिहार विधानसभा चुनाव: अक्टूबर में तारीखों का ऐलान संभव, नवंबर में हो सकता है मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने विशेष पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया है और अब चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है।चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि धार्मिक त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनावी तारीखें तय की जाएंगी। दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद आधिकारिक ऐलान...

बिहार विधानसभा चुनाव: अक्टूबर में तारीखों का ऐलान संभव, नवंबर में हो सकता है मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने विशेष पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया है और अब चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है।चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि धार्मिक त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनावी तारीखें तय की जाएंगी। दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद आधिकारिक ऐलान होगा, जबकि मतदान की तिथियां छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी।

22 नवंबर से पहले पूरी होगी प्रक्रिया
माना जा रहा है कि इस बार मतदान दो से तीन चरणों में कराया जाएगा। नवंबर महीने में वोटिंग हो सकती है और 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना पूरी होने की संभावना है।चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 22 नवंबर की डेडलाइन से पहले बिहार में पूरी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राजनीतिक दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर लगातार जारी है।

एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला 
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा है। एक ओर एनडीए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरेगा, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन तेजस्वी यादव और कांग्रेस समेत वामदलों के साथ मजबूती दिखाने की कोशिश करेगा। आइए देखते हैं, दोनों गठबंधनों के पास कितनी सीटें हैं।

एनडीए (NDA)
जनता दल यूनाइटेड (JDU) – करीब 102 सीटें,भारतीय जनता पार्टी (BJP) – करीब 101 सीटें,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(RV)] – करीब 20 सीटें,हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM-S) – करीब 10 सीटें,राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) – करीब 10 सीटें

महागठबंधन 
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) – करीब 75 सीटें,कांग्रेस (INC) – करीब 27 सीटें,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) – करीब 16 सीटें,सीपीआई (मार्क्सवादी) – करीब 9 सीटें,अन्य सहयोगी दल – करीब 26 सीटें