पीएम मोदी की मां पर विवादित टिप्पणी से बिहार की सियासत गरमाई, बीजेपी का प्रदर्शन,सोनिया के नाम से पोस्ट- मुझे कांग्रेस की विधवा कहा
बिहार की राजनीति इन दिनों एक विवाद को लेकर गरमा गई है। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। खुद पीएम मोदी इस पर भावुक बयान दे चुके हैं। वहीं, अब बीजेपी ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है, तो विपक्ष भी इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर पलटवार कर रहा....

बिहार की राजनीति इन दिनों एक विवाद को लेकर गरमा गई है। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। खुद पीएम मोदी इस पर भावुक बयान दे चुके हैं। वहीं, अब बीजेपी ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है, तो विपक्ष भी इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर पलटवार कर रहा है।
विधवा कह कर मेरा अपमान
इंडिया गठबंधन के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सोनिया गांधी की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया गया। उसमें लिखा गया है मैं भी एक मां हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कांग्रेस की विधवा कह कर मेरा अपमान किया था। मुझे जर्सी गाय कहा गया, क्या ये एक माँ का अपमान नहीं था ? बीजेपी आईटी सेल के लोग मेरे बारे में अपमानजनक ट्रेंड कराते रहे मुझे आज भी विदेशी कहा जाता है।
पप्पू यादव का वार
वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने लिखा है कि, 'सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से माफी मांगे। 2015 में आपने मुख्यमंत्री के DNA में गड़बड़ी बता उनकी स्वर्गीय मां को आपने गाली दी थी। तेजस्वी यादव ने PM को गाली देने वाले मुद्दे पर पहली बार बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'किसी की मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। किसी भी मां को गाली देना बिल्कुल गलत है, हम लोग इसके कभी पक्षधर रहे नहीं है।'
तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने कहा कोई भी मां सबकी मां होती है, लेकिन सवाल ये उठता है कि 1000 महिलाओं का शोषण करने वाले रमन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते हैं। मोदी जी ने सोनिया गांधी को गाली दी। नीतीश जी के DNA पर सवाल उठाए।'उन्होंने आगे कहा, 'विधानसभा में मुझे ऑन कैमरा गाली दी। हमारी प्रवक्ता को नंगा घुमाने कीधमकी देने वाले ने BJP जॉइन कर ली, तब मोदी जी कहां थे। नीतीश जी के जब DNA पर सवाल उठाया गया, तब वो कहां थे। देश की जनता सब कुछ जानती है। सब समझती है।
बिहार की सियासत में नया संग्राम
बता दें कि पीएम मोदी की मां पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद बिहार की सियासत में नया संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी जहां इसे भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान बता रही है, वहीं विपक्ष पुराने बयानों को उठाकर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहा है।बता दें कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा बिहार की राजनीति में और बड़ा रूप ले सकता है।