मैं विष पीकर के रहता ..., मुजफ्फरपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव का परिवार और राजद से निष्कासन पर छलका दर्द

राजद से निलंबन के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार शाम को वे मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और राजद नेतृत्व, तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल पर खुलकर हमला बोला। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो हेलिकॉप्टर वाले नहीं बल्कि जमीन के नेता हैं। वहीं तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अर्जुन माना ,मैं सारथी था। ना मुझे किसी का लालच था और.....

मैं विष पीकर के रहता ..., मुजफ्फरपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव का परिवार और राजद से निष्कासन पर छलका दर्द

राजद से निलंबन के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार शाम को वे मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और राजद नेतृत्व, तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल पर खुलकर हमला बोला। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो हेलिकॉप्टर वाले नहीं बल्कि जमीन के नेता हैं। वहीं तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अर्जुन माना ,मैं सारथी था। ना मुझे किसी का लालच था और ना कुछ बनना चाहते थे। बड़ा भाई होने के नाते आशीर्वाद दे रहे थे। कुछ जयचंदों ने षडयंत्र रचा। पार्टी व संगठन से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ही मेरे पॉलिटिकल गुरु हैं। 

मंगनीलाल मंडल की भी आलोचना 
इतना ही नहीं तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल की भी आलोचना की।राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल पर सीधा हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा,लेकिन यह भूल गए हैं कि उनके ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है। बूढ़े बुजुर्ग आदमी हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। बता दें कि अपनी नई टीम बनाने के बाद रविवार को तेजप्रताप यादव मुजप्फरपुर पहुंचे और बोचहां में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने खुलकर अंदर की भड़ास निकाली।

 मैं विष पीकर के रहता हूं
उन्होंने कहा कि आप लोगों को सच्चाई नहीं पता कि क्या-क्या चीज हमने झेला है। मैं विष पीकर के रहता हूं। राजद से मुझे निकाल दिया तो संगठन में हम हैं नहीं। लेकिन घर में पैनिक होकर रहने वाले नहीं हैं। राजद में आज कुछ लोग हैं जो अपना फोटो चमकाते हैं पर जिन्होंने संघर्ष करके पार्टी को आगे बढ़ाया उन्हीं का फोटो नहीं लगाते हैं। हम हवावाजी नहीं करते क्योंकि हम हेलिकॉप्टर वाले नेता नहीं बल्कि जमीन के नेता हैं। हम जमीन को पकड़कर चलते हैं। कुछ लोग हेलिकॉप्टर में उड़ते हैं और जनता डर जाती है कि कहीं हेलिकॉप्टर की हवा से उड़ ना जाएं।

माता पिता का फोटो बैनर से नहीं हटाया
तेजप्रताप ने कहा कि हमने अपनी टीम बना ली पर माता पिता का फोटो बैनर से नहीं हटाया। बहुत सारे लोग हैं जो नेता का फोटो नहीं लगाते हैं जो संघर्ष करके पार्टी को आगे बढ़ाया। सिर्फ अपना चेहरा चमकाता है। अगर जनता है तो पार्टी का मतलब है। जनता नहीं तो पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं। लेकिन, जनता दरबार में जब गरीब गुरबा मिलने जाता है तो घंटों तक इंतजार कराया जाता है।